MCD Standing Committee Election: एमसीडी की लड़ाई में फिल्मी पोस्टर्स की एंंट्री, BJP ने कहा 'खल-नायिका' तो AAP ने लिखा 'बैलेट चोर मचाए शोर'
BJP-AAP Poster War: दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी किया गया है, जो पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में दर्शाया गया है.
![MCD Standing Committee Election: एमसीडी की लड़ाई में फिल्मी पोस्टर्स की एंंट्री, BJP ने कहा 'खल-नायिका' तो AAP ने लिखा 'बैलेट चोर मचाए शोर' MCD Standing Committee Election BJP Aam Aadmi Party Poster War KhalNaaikaa ballet Chor Machaaye Shor ANN MCD Standing Committee Election: एमसीडी की लड़ाई में फिल्मी पोस्टर्स की एंंट्री, BJP ने कहा 'खल-नायिका' तो AAP ने लिखा 'बैलेट चोर मचाए शोर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/e48ef4b8780c54979be20aefad63df261677324351053367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Standing Committee Members Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) सदन में पिछली चार बैठकों में जो कुछ भी घटनाएं हुई हैं, उसके बाद यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि लोकसभा से लेकर राज्यों के विधानसभा में भी इतना हंगामा देखने को नहीं मिला, जितना एमसीडी (MCD) में बवाल हुआ है. जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने न केवल राजधानी दिल्ली की गरिमा को ठेस पहुंचाया है, बल्कि भारतीय संवैधानिक व्यवस्था पर भी कीचड़ उछालने का प्रयास किया है. अब इसके बाद दोनों पार्टियों ने एमसीडी के हंगामे के बाद ट्विटर और पोस्टर वार के जरिए फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है.
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश संगठन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी किया गया, जो पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में दर्शाया गया है. इस पोस्टर में विधायक आतिशी, दुर्गेश पाठक और नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय का चित्र दर्शाते हुए उन्हें खल-नायिका बताया गया है. इस पोस्टर में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी अंकित किया गया है. इसके अलावा इस पोस्टर में सबसे ऊपर तंज कसते हुए 'आप फिल्म प्रेजेंट्स-2023 की चौका देने वाली नौटंकी' लिखा गया है.
आप ने बैलेट चुराने का लगाया बीजेपी पर आरोप
वहीं इस पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बैलेट चोरी का आरोप लगाया है. आप ने भी कुछ इसी तरह फिल्मी अंदाज में पोस्टर पर सांसद मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हरीश खुराना, मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता के चित्र को दर्शाया है.
आम आदमी पार्टी ने इस पोस्टर में सबसे ऊपर 'बीजेपी प्रेजेंट्स- बैलेट चोर मचाए शोर' लिखकर तंज कसा है. दुर्भाग्य की बात यह है कि संवैधानिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने के बाद भी सदन चलाने के बजाय यह पार्टियां आपसी खींचातानी और आरोप-प्रत्यारोप में लगी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)