MCD Standing Committee Members Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) और बीजेपी (BJP) के बीच चल रही खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लगातर दोनो पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण करते हुए खुद को पाक-साफ बताने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी के पार्षदों पर मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के ऊपर हमले करने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी भी वीडियो जारी कर आप की विधायक आतिशी (Atishi) की ओर से उनकी महिला पार्षद पर बीजेपी के पार्षद के ऊपर हमला करावने का आरोप लगा रही है.
पहले जहां दोनों के बीच जुबानी जंग और हाथापाई हुआ करती थी, वहीं अब हमला और फिर वीडियो वार भी शुरू हो गया है. इसे जारी कर दोनों एक-दूसरे पर सदन स्थगित होने का ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और जेनरल सेक्रेटरी हर्ष मल्होत्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार देर रात तक सदन में हुए हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा. इस दौरान उन्होंने जमकर आप के खिलाफ हल्ला बोला और सदन में हंगामे के साथ-साथ बीजेपी पार्षद पर आप के पार्षद की ओर से हमला करने का आरोप लगाया.
बीजेपी बोली- आप कर रही गुंडागर्दी
उन्होंने घटना को लेकर कहा, "स्टैंडिंग कमेटी की वोटिंग के नतीजे टेक्निकल टीम की ओर से घोषित करने के बावजूद मेयर शैली ओबेरॉय ने नतीजों को इनवैलिड बताते हुए पब्लिकली डिक्लेयर करने से इंकार कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने इस पर विरोध जताया तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने गुंडागर्दी करते हुए सदन में पार्टी के पार्षदों के साथ मारपीट की. अपशब्द का उपयोग कर सदन की मर्यादा को भी भंग किया." उन्होंने सदन में मारपीट और हंगामे का वीडियो मीडिया के सामने दिखाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी के नियमों का पालन न करके गुंडागर्दी कर रही है.
आप के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज करवाई एफआईआर
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हंगामे को लेकर हमने आप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है और अगर आगे सदन में हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम न्यायपालिका का सहारा भी लेंगे." गौरतलब है कि आप का मेयर और डिप्टी मेयर बनने के बाद अब स्टैंडिंग कमेटी को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध चल रहा है. बीजेपी का दावा है कि छह सदस्यीय समिति में दोनों ही पार्टियों ने तीन-तीन सीटों पर अपना कब्जा जमाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी, इससे संतृष्ट नजर नहीं आ रही है.