MCD Standing Committee Members Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी के पास 134 पार्षद थे, एक सुबह बीजेपी (BJP) में गए. मगर आज आप को 138 वोट मिले हैं. मतलब बीजेपी के 5 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट दी." गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह आप पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए थे.


पिछले साल हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली थी. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं पवन सहरावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब पार्टी के पार्षदों की संख्या 104 हो गई है. निर्दलीय पार्षद दो ही रह गए हैं.


स्थाई समिति के चुनाव में 242 पार्षदों ने डाला वोट


शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नए सिरे से से मतदान हुआ. इस चुनाव में एमसीडी के 250 पार्षदों में से 242 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दोपहर लगभग 2:30 बजे मतदान करने वालीं अंतिम पार्षद रहीं. वोटिंग समाप्त होने के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने घोषणा की कि वोटों की गिनती पूरी होने तक कोई भी सदस्य सदन नहीं छोड़ेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि 242 पार्षदों ने मतदान किया, जबकि आठ ने नहीं किया.


इन पार्षदों ने नहीं डाला वोट


वहीं एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान नहीं करने वाले पार्षदों में मंदीप सिंह, अरीबा खान, नाजिया दानिश, समीर अहमद, शगुफ्ता चौधरी जुबैर, सबिला बेगम, नाजिया खातून और जरीफ का नाम शामिल है. ये सभी आठ पार्षद कांग्रेस के हैं. इससे पहले बीजेपी के कुछ पार्षदों ने ‘जय श्री राम’ और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए, जबकि आप सदस्यों ने ‘आम आदमी पार्टी जिंदाबाद’ और ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाए.


जानिए कौन-कौन हैं स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में प्रत्याशी?


बता दें कि स्थाई समिति के छह सदस्यों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. आप ने आमिल मलिक (श्री राम कॉलोनी वार्ड), रमिंदर कौर (फतेह नगर वार्ड), मोहिनी जीनवाल (सुंदर नगरी वार्ड) और सारिका चौधरी (दरियागंज वार्ड) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कमलजीत सहरावत (द्वारका-बी वार्ड) और पंकज लूथरा (झिलमिल वार्ड) बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी उम्मीदवार हैं.


ये भी पढ़ें- MCD Standing Committee Election: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में इन आठ पार्षदों ने नहीं की वोटिंग, जानें उनके नाम