MCD Standing Committee Election: दिल्ली में एमसीडी स्थायी समिति के छठे सदस्य के लिए चुनाव आज नहीं कराया जाएगा. हालांकि अब ये चुनाव कब होगा इसको लेकर तारीख और समय बाद में बताया जाएगा.


इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का आज ही चुनाव कराने का आदेश दिया था. वहीं अब इसे टाल दिया गया है.


बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को गुरुवार को पार्षदों की तलाशी को लेकर व्यवधान के बाद स्थगित कर दिया गया और सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. पार्षदों के पास मोबाइल फोन है या नहीं यह जांचने के लिए उनकी तलाशी लेने के मुद्दे पर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.


'ये पार्षदों के लिए अपमानजनक'
महापौर शेली ओबेरॉय ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक और सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक है. शैली ने कहा, "जिस तरह से तलाशी ली जा रही है, वह अलोकतांत्रिक है और पार्षदों के लिए अपमानजनक है. मैं सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर रही हूं और एमसीडी आयुक्त को आदेश देती हूं कि वह पार्षदों को बिना किसी जांच के प्रवेश करने दें."


'तलाशी से खराब हुआ माहौल'
उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. महापौर ने कहा कि वह चाहती थीं कि चुनाव हों, लेकिन तलाशी के कारण माहौल खराब हो गया. उन्होंने कहा, "यह इतिहास में याद रखा जाएगा. अधिकारियों पर दबाव डाला गया और उन्होंने मेरे आदेशों का पालन नहीं किया. मैं सदन की कार्यवाही पांच अक्टूबर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर रही हूं."


वहीं बीजेपी पार्षदों ने 'स्थायी समिति का चुनाव करवाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे पहले, आयुक्त अश्विनी कुमार को माइक्रोफोन पर सभी से नियमों का पालन करने और सदन में मोबाइल फोन न लाने का अनुरोध करते हुए सुना गया.


ये भी पढ़ें


MCD स्टैंडिंग कमेटी का आज ही हो चुनाव, LG विनय सक्सेना का आदेश