MCD Standing Committee Election: हंगामा, नारेबाजी, मारपीट से लेकर कपड़े तक फटे, अब 27 फरवरी को फिर होगा एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव
MCD Standing Committee Election News: एमसीडी के स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटों के गिनती के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई.
![MCD Standing Committee Election: हंगामा, नारेबाजी, मारपीट से लेकर कपड़े तक फटे, अब 27 फरवरी को फिर होगा एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव MCD Standing Committee Election On 27 February Now After BJP and AAP Councillors Fight MCD Standing Committee Election: हंगामा, नारेबाजी, मारपीट से लेकर कपड़े तक फटे, अब 27 फरवरी को फिर होगा एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/3654964b782128e4c2f90fc495ea7d001677255899304367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Standing Committee Members Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के छह स्थाई समिति के सदस्यों के लिए शुक्रवार को सिविक सेंटर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो गया, लेकिन इसके बाद वोटों के गिनती के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ. यहां कि पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई. अब एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को होगा. मेयर शैली ओबेरॉय ने इसकी घोषणा की.
इससे पहले स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में एमसीडी के कुल 250 पार्षदों में से 242 ने वोट किया. वहीं 8 पार्षदों ने वोट नहीं डाला. जिन पार्षदों ने वोट नहीं डाला, उनमें मनदीप सिंह, अरीबा खान, नाजिया दानिश, समीर अहमद, शगुफ्ता जुबैर, जाहिद, सबीला बेगम, नाजिया खातून के नाम शामिल हैं.
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के चुनाव में कांग्रेस की केवल एक पार्षद ने वोट डाला. आयानगर से कांग्रेस पार्षद शीतल ने वोट किया. 242 पार्षदों के वोट डालने के बाद मतों की गिनती शुरू हुई. स्थाई समिति के सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्ण से पूरा होने के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने सभी पार्षदों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, "आप सबका धन्यवाद, शालीनता से आप सबने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा होने दिया." स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के चुनाव के लिए वोटिंग सुबह लगभग सवा 11 बजे शुरू हुई.
नए सिरे से हुई स्थाई समिति चुनाव के लिए वोटिंग
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नए सिरे से मतदान हुआ. बीजेपी ने स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए पुन: मतदान कराए जाने की मांग की थी. इस दौरान बीजेपी के कुछ पार्षदों ने ‘जय श्री राम’ और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए, वहीं आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने ‘आम आदमी पार्टी जिंदाबाद’ और 'अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
चार बार एमसीडी सदन की बैठक हुई स्थगित
गौरतलब है कि चार बार बैठक होने के बाद भी स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स का चुनाव नहीं हो सका था. हंगामे के वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जा रही थी. आखिरकार पांचवीं बार में स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव हुआ. इससे पहले बुधवार को एसमीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ था. मेयर चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय को जीत मिली थी, वहीं डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के ही उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बाजी मारी थी.
ये भी पढ़ें- MCD News: 'AAP पार्षदों ने मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में की क्रॉस वोटिंग', BJP नेता का दावा- पार्टी में सहमति का अभाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)