MCD Standing Committee Members Election: एमसीडी के स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान आप और बीजेपी पार्षदों में मारपीट हुई. इसे लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "बीजेपी केवल गुंडागर्दी करती है. ईडी और सीबीआई का प्रयोग कायर लोग करते हैं. दिल्ली के जनता ने एमसीडी में हमें बहुमत दिया. स्टैंडिंग कमेटी में हमलोगों का बहुमत है. इस देश में एक पार्टी केवल चुनाव के बारे में सोचती है. हम इस रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे."


वहीं आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा, "आज बीजेपी ने अपनी गुंडागर्दी, अपनी लफंगई का नमूना पेश किया. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ, लेकिन जैसे ही बीजेपी को लगा वो हार रहे हैं, तो उन्होंने हमारी मेयर शैली ओबेरॉय पर स्टेज पर चढ़कर हमला किया. उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा. दिल्ली बीजेपी के पुरूष पार्षदों ने मेयर पर शारीरिक रूप से हमला किया. ये बीजेपी की क्या गुंडागर्दी है. चुनाव हार गए हो तो अपनी हार को मानो. जब समझ आ गया कि हार रहे हैं, तो इन्होंने मार-पिटाई शुरू कर दी."


मेयर शैली ओबेरॉय ने दिया था ये आदेश


इससे पहले एमसीडी की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने सदन में बीजेपी और आप पार्षदों के हंगामे के बाद स्थाई समिति के सदस्यों के मतों की दोबारा गिनती कराने का आदेश दिया. एमसीडी की शीर्ष निर्णय लेने वाली स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के बाद पार्षदों के बीच एक वोट को लेकर हंगामा शुरू हो गया, जिसे मेयर ने अमान्य घोषित कर दिया. मेयर के एक वोट को अवैध घोषित करने पर बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताई. गौरतलब है कि सदन में कुल 250 पार्षदों में से 242 पार्षदों ने समिति सदस्यों के लिए वोट डाला. स्थाई समिति के सदस्यों के लिए मतदान प्रक्रिया से कांग्रेस पार्षद अनुपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- MCD Standing Committee Election: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में AAP ने लगाई BJP में सेंध? सौरभ भारद्वाज ने किया ऐसा दावा