MCD Standing committee Elections: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का चुनाव आज ही कराने का निर्देश दिया है. एमसीडी में गतिरोध के बीच एलजी दफ्तर ने आदेश जारी किया.
उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अपने आदेश में कहा, "मैं निगम आयुक्त के माध्यम से निगम को तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने और दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 45(1)(i) के अंतर्गत स्थायी समिति के छठे सदस्य का चुनाव आज ही यानि 26.09.2024 को कराने के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश देता हूं."
आदेश में कहा गया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जानी चाहिए ताकि प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी हो सके. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि अगर मेयर उपलब्ध न हों तो डिप्टी मेयर से चुनाव कराने को कहा जाए. अगर दोनों की इसमें रूची न हो या उपलब्ध न हों तो सबसे सीनियर सदस्य चुनाव कराएं.
कमिश्न को गुरुवार को रात 10 बजे तक स्थायी समिति के छठे सदस्य के चुनाव की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है. अगर मेयर अनुपस्थित हैं या बैठक की अध्यक्षता करने से इनकार करते हैं, तो डिप्टी मेयर से चुनाव के संचालन के लिए बैठक की अध्यक्षता करने का अनुरोध किया जा सकता है. अगर दोनों ही उपलब्ध नहीं हैं तो सबसे वरिष्ठ सदस्य से इस कार्य का निर्वहन करें.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को गुरुवार को पार्षदों की तलाशी को लेकर व्यवधान के बाद स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब एलजी ने इसे आज ही करवाने का आदेश दिया है.
वहीं पार्षदों के पास मोबाइल फोन है या नहीं यह जांचने के लिए उनकी तलाशी लेने के मुद्दे पर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. जैसे ही महापौर शेली ओबेरॉय सदन में दाखिल हुईं, उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई और दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है.
ये भी पढ़ें
'RSS ने अल्टीमेटम दे दिया कि 75 साल वाला रूल लागू होगा', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा