MCD Ward Committee Election Result LIVE: एमसीडी वार्ड समिति का फाइनल रिजल्ट, AAP से ज्यादा जोन में जीती BJP, जानें आंकड़ें

MCD Ward Committee Result LIVE Updates: दिल्ली नगर निग में बुधवार (4 सितंबर) को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव हुए, जिनके नतीजे आ गए हैं. इनमें कई उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Sep 2024 07:56 PM
MCD Ward Committee Result Live: क्या बोले प्रेम चौहान?

साउथ जोन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य प्रेम चौहान ने कहा, "बीजेपी को यह संदेश देना चाहते हैं कि अब हम स्टैंडिंग कमेटी में भी जीत गए हैं. बीजेपी कामों में अड़ंगा न डाले. एलजी बीजेपी के इशारे पर AAP को दबाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह AAP को नहीं दिल्ली की जनता को दबाते हैं. आप दबाना बंद कर दीजिए हम बहुत बेहतर काम करेंगे."


 

MCD Ward Committee Result Live: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा "जनता की सेवा करना पार्षदों का कर्तव्य है. आम आदमी पार्टी जानबूझ कर स्टैंडिंग कमिटी में बाधा डाल रही है. सभी जानते हैं कि स्टैंडिंग कमिटी ही सभी परियोजनाओं को मंजूरी देती है."

MCD Ward Committee Result Live: बीजेपी अध्यक्ष से मिले विजेता सदस्य

दिल्ली एमसीडी वार्ड समिति चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की. ​​कुल 12 वार्ड समितियों में से बीजेपी ने 7 सीटें जीतीं, जबकि आप ने 5 सीटें जीतीं. जीत के बाद विजयी सदस्यों ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात की.


 

MCD Ward Committee Result Live: स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सुगंधा क्या बोलीं?

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव जीतने के बाद स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सुगंधा ने कहा, "पिछले डेढ़ साल से एमसीडी में सारे काम रुके हुए थे। अब वो सारे काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे।"

MCD Ward Committee Election LIVE: फाइनल आंकड़ें

एमसीडी वार्ड समिति के फाइनल आंकड़े सामने आ गए हैं. कुल 12 वार्ड समिति में बीजेपी ने सात पर जीत हासिल की. वहीं आम आदमी पार्टी ने पांच वार्ड समिति जीते.

MCD Ward Committee Election LIVE: आप के चार पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

साउथ जोन में आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. जोन चेयरमैन के पद के लिए क्रॉस वोटिंग की गई. हालांकि, क्रॉस वोटिंग के बावजूद आप ने जीत हासिल की.

MCD Ward Committee Election LIVE: दो जोन के लिए वोटिंग शुरू

अब तक 8 ज़ोन के चुनाव हो चुके हैं. दो जोन के स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स, चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है और 2 ज़ोन में अभी और होनी है. इन 8 ज़ोन में 4 बीजेपी और 4 ज़ोन में आप जीती है. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के 18 मेंबर्स में से 13 के नतीजे आ चुके हैं जिनमें 7 आप और 6 बीजेपी के खाते में गई हैं.

MCD News Live: दिल्ली में AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन

एमसीडी शाहदरा उत्तरी वार्ड कमेटी का चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ने का फैसला लिया है. इस वार्ड से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्षद को आम आदमी पार्टी समर्थन करेगी. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष व स्थाई समिति के सदस्य के चुनाव में आप के समर्थन में वोट करेगी. आज शाम चार बजे इस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव करने के लिए वोट डाले जाएंगे. 

MCD News Live: एमसीडी वार्ड कमेटी चुनाव के विजेता उम्मीदवार

1. करोल बाग जोन 


अध्यक्ष - राकेश जोशी (आप) आप


उपाध्यक्ष - ज्योति गौतम (आप) आप


आप के अंकुश नरंगस्थायी समिति के लिए जीते चुनाव 



2. एसपी सिटी जोन 


अध्यक्ष - मोहम्मद सादिक (आप)


उपाध्यक्ष - किरण बाला (आप) 


इस जोन से आप के पुरदीप सिंह साहनी स्थायी समिति के लिए सदस्य चुने गए
 
3. केशव पुरम जोन


अध्यक्ष - योगेश वर्मा (बीजेपी) 


उपाध्यक्ष - सुशील (बीजेपी)


केशवपुरम वार्ड से बीजेपी की शिखा भारद्वाज निर्विरोध स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनी गईं. 


सभी निर्विरोध निर्वाचित

MCD News Live: करोल बाग जोन से ज्योति गौतम जीती चुनाव

दिल्ली नगर निगम करोल बाग जोन से आम आदमी प्रत्याशी ज्योति गौतम वार्ड कमेटी का चुनाव निर्विरोध जीत गई हैं. इसके साथ ही स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य बन गई हैं. 

MCD News Live: एसपी सिटी जोन से आप प्रत्याशी की जीत 

एबीपी न्यूज से बातचीत में आप नेता मोहम्मद सादिक ने कहा कि वह एसपी सिटी जोन वार्ड कमेटी का चुनाव निर्विरोध जीत चुके हैं. उन्होंने सभी 11 जोन पर आप की जीत का दावा किया है. 

MCD News Live: केशव पुरम जोन से निर्विरोधी जीतीं शिखा भारद्वाज

आप और बीजेपी के बीच जारी सियासी तकरार के बावजूद सुबह दस बजे के बाद से एमसीडी वार्ड कमेटी का चुनाव जारी है. केशवपुरम जोन से चुनाव परिणाम भी आ गया है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी शिखा भारद्वाज निर्विरोध जीती हैं. इसी के साथ वह एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी बन गई हैं. 

MCD News Live: केशव पुरम जोन से निर्विरोधी जीतीं शिखा भारद्वाज

आप और बीजेपी के बीच जारी सियासी तकरार के बावजूद सुबह दस बजे के बाद से एमसीडी वार्ड कमेटी का चुनाव जारी है. केशवपुरम जोन से चुनाव परिणाम भी आ गया है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी शिखा भारद्वाज निर्विरोध जीती हैं. इसी के साथ वह एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी बन गई हैं. 

MCD News Live: एमसीडी अंदर और बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा

एमसीडी वार्ड कमेटी का बुधवार को होने वाले चुनाव के दौरान बीजेपी और आप के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिविक सेंटर में और उसके आस-पास सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया है.

MCD Election Live: LG को और पावर देने पर AAP ऐतराज

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उपराज्यपाल विनय सक्सेना को और ज्यादा पावर देने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी दिल्ली के जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है तो फिर और अधिकार क्यों?

MCD News Live: अभी तक चुनाव न होने के लिए AAP जिम्मेदार 

मंगलवार की रात को मेयर की ओर से प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त ना करने वाले आदेश पर एमसीडी में बीजेपी नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि एमसीडी में काम न होने देने के लिए आप जिम्मेदार है. चुनाव में बीजेपी जीत रही है. यही कारण है कि मेयर ने चुनाव अधिकारी नियुक्त नहीं किए. 

MCD News Live: मेयर का चुनाव अफसर नियुक्त करने से इनकार

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बुधवार को होने वाले वार्ड समिति के चुनाव को लेकर प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त करने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वार्ड कमेटी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए केवल एक दिन का समय दिया गया था. ऐसे में जो पार्षद नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे, उन्हें पर्याप्त समय इसके लिए दिया जाना चाहिए. 

बैकग्राउंड

एमसीडी वार्ड कमेटी का चुनाव बुधवार (4 सितंबर) को हुआ. इसके फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर ये चुनाव हुआ. मंगलवार को मेयर शैली ओबेरॉय ने आज चुनाव न कराने के आदेश दिए थे, लेकिन उसी के कुछ देर बाद एलजी विनय सक्सेना ने संशोधित डीएमसी एक्ट से हासिल अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव के पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए. साथ ही एमसीडी को चुनाव कराने के निर्देश भी दिए. तकरार के बीच अगर चुनाव होता तो दिल्ली नगर निगम की सबसे शक्तिशाली माने जाने वाली स्टैंडिंग कमेटी में कौन पड़ेगा भारी यह तय हो जाएगा.


दिल्ली नगर निगम में वैसे तो आम आदमी पार्टी का बहुमत है, लेकिन निगम के 12 अलग-अलग जोनों में वार्ड कमेटी में संख्या बल अलग-अलग हैं. एमसीडी वार्ड कमेटी के चुनाव में एलजी द्वारा नियुक्त 10 एल्डरमैन भी वोट कर सकते हैं, जिनकी नियुक्ति का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल को दिया है.


खास बात यह है कि उपराज्यपाल ने 10 एल्डरमन की नियुक्ति ऐसे वार्ड कमेटी में की है जहां आम आदमी पार्टी को मामूली बहुमत था. इसके अलावा, एमसीडी में दल बदल कानून लागू नहीं होते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को इस बात की आशंका है कि बीजेपी वाले उनके कुछ पार्षदों को तोड़ सकते हैं. 25 अगस्त को आप के पांच पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. इनमें से एक पार्षद राम चंद्र ने चार दिन बाद आप में घर वापसी कर ली. इस लिहाज से देखें तो एमसीडी के 12 वार्ड कमेटी में से सात या आठ कमेटियों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है.


एमसीडी के 12 जोन की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो सात जोन में बीजेपी और पांच जोन में आम आदमी पार्टी को बहुमत है. बीजेपी और आम आमदी पार्टी को चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. ये हालात इसलिए बने हैं कि दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अहम माना जाता है. जिस दल के पास स्टैंडिंग के चेयरमैन का पद होता है, निगम में असली सत्ता उसी दल पास होती है. स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं. इनमें निगम के 12 जोन से चुनकर आते हैं. छह सदस्यों का चुनाव एमसीडी सदन के द्वारा होता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.