Delhi MCD Survey: दिल्ली में बारिश और मौसम में नमी के कारण कारण डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. जिस पर रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पूरे शहर में मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. एमसीडी द्वारा मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय भी किए जा रहे हैं. 


इस क्रम में जहां जगह-जगह लार्वा की जांच कर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के अलावा चालान और जुर्माना भी किया जा रहा है.


एमसीडी अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए घरों में 1,80,19, 250 दौरे किए गए. 43,650 घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. 2,18,415 घरों में एमसीडी ने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. वहीं, नालियों, जल निकायों, निर्माण स्थलों, पार्कों, नर्सरी, अस्पतालों, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों आदि जैसे संवेदनशील संस्थानों के क्षेत्रों में मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए गए. 


'2580 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना'


डीएमसी अधिनियम के मलेरिया उपनियमों के अनुसार एमसीडी ने मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई भी की है. इसके तहत अब तक 39,862 कानूनी नोटिस जारी किए हैं. जबकि 9479 चालान किए और 2580 उल्लंघनकर्ताओं पर 6,86,105 रुपये का जुर्माना लगाया है.


'अपने इलाके में जमा न होने दें पानी' 


एमसीडी अधिकारी ने बताया कि एमसीडी का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से सभी क्षेत्रों में लार्वा रोधी उपाय कर रहा है. इन मामलों की जानकारी दिल्ली की सभी स्वास्थ्य ईकाइयों से भारत सरकार द्वारा संचालित एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म (IHIP) पोर्टल के माध्यम से एकत्र की जाती है. डेंगू जांच केंद्रों की डेंगू दिल्ली में स्थानिक (Endemic) हो गया है. यही वजह है कि अब इनके मामले साल भर सामने आते रहते हैं. एमसीडी लोगों से अपील की है कि वे अपने घर और उसके आसपास पानी का जमाव न होने दें. ताकि मच्छर न पनप सकें.


Delhi Weather: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?