MCD User Charges: MCD रिहायशी-इंडस्ट्रियल क्षेत्रों से वसूल करेगा यूजर चार्ज, नहीं दिया तो लगेगा भारी जुर्माना
MCD User Charges: दिल्ली नगर निगम की ओर से अब यह प्लान बनाया गया है कि छोटे-बड़े जितने भी दुकानदार या कारोबारी हैं, सभी से यूजर चार्ज वसूल किया जाएगा.
![MCD User Charges: MCD रिहायशी-इंडस्ट्रियल क्षेत्रों से वसूल करेगा यूजर चार्ज, नहीं दिया तो लगेगा भारी जुर्माना MCD will collect user charge from residential industrial areas otherwise heavy fine will be imposed MCD User Charges: MCD रिहायशी-इंडस्ट्रियल क्षेत्रों से वसूल करेगा यूजर चार्ज, नहीं दिया तो लगेगा भारी जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/579759adaa9dec8d9816ddbc2a5181a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD User Charges In Delhi: दिल्ली के लोगों को मंहगाई का एक और झटका लगने वाला है. दरअसल दिल्ली के रिहायशी, कमर्शल या इंडस्ट्रियल इलाकों के अब सभी दुकानदारों और कारोबारियों को यूजर चार्ज देना होगा. यूजर चार्ज नहीं देने पर दुकानदारों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है. एमसीडी के कमिश्नर ने अफसरों को यूजर चार्ज के रूप में हर महीने करीब 10 करोड़ रुपए वसूल करने का आदेश दिया है. साथ ही सालाना 110 करोड़ रुपए वसूल करने का लक्ष्य रखा गया है. यूजर चार्ज नहीं देने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा, जो 10 हजार रुपए से लेकर एक लाख तक हो सकता है.
अभी 18 से 19 लाख रुपए ही मिल रहा है
वहीं सफाई कामों के बदले एमसीडी लोगों से यूजर चार्ज कलेक्ट करती है, लेकिन यह सिर्फ दुकानदारों और कारोबारियों तक ही सीमित है. एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में जितनी कमर्शियल एक्टिविटी हो रही हैं. उस हिसाब से दुकानदार या कारोबारी अभी यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं. एक महीने में यूजर चार्ज कलेक्ट करने का जितना टारगेट तय किया गया है, उसका सिर्फ 1.8 या 1.9 प्रतिशत ही वसूल किया जा रहा है.
पैसे को विकास कार्यों में किया जाएगा खर्च
पिछले महीने जून में एमसीडी एरिया के सभी 12 जोन से 19.09 और इस जुलाई में अभी तक 18.56 लाख रुपए ही यूजर चार्ज वसूल हो पाया है. निगम की ओर से अब यह प्लान बनाया गया है कि छोटे-बड़े जितने भी दुकानदार या कारोबारी हैं, सभी से यूजर चार्ज वसूल किया जाएगा. जबकि कुछ ऐसे भी जोन हैं जहां से बिल्कुल भी यूजर चार्ज नहीं मिल रहा है. इनमें सिविल लाइंस जोन और नरेला जोन शामिल हैं. दुकानदारों या कारोबारियों से हर महीने जो यूजर चार्ज वसूल किया जाएगा, उसे इकट्ठा करने के लिए एक एस्क्रो अकाउंट बनाया जाएगा. इस पैसे का इस्तेमाल उस एरिया के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)