Delhi Old Age Free Treatment Policy: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आप की सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी. इस सुविधा का लाभ 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग उठा पाएंगे.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा. सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी. इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें." 






आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, "हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी. सभी का इलाज फ्री में होगा. बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे."


आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह अपने एक्स पोस्ट में लिखा था कि आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं. ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी.


इससे पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना‘ की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. बाद में उन्होंने कहा था कि महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे. 


बुजुर्गों के हित में संजीवनी योजना का ऐलान 


उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे 100 बीमारियां आदमी को घेरती हैं. सभी की सबसे बड़ी चिंता होती है, मैं इलाज कैसे कराऊंगा? हम सभी लोग कितने ऐसे लोगों को जानते हैं जो अच्छे खासे परिवारों से आते हैं, लेकिन उनके बच्चे उनका ख्याल नहीं रख पाते हैं. अपने ही मां-बाप को बच्चे छोड़ देते हैं. आप चिंता मत करना. आपका बेटा, अभी जिंदा है. रामायण में एक कहानी हम लोग पढ़ते आए हैं. जब लक्ष्मण मूर्छित हुए तो हनुमान जी उनके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. 


दिल्ली में आज मैं संजीवनी योजना का ऐलान करने जा रहा हूं, जिसमें 60 साल से ऊपर के जितने हमारे बुजुर्ग हैं, उन बुजुर्गों का पूरा इलाज फ्री कराऊंगा. जितना बीमारी पर खर्च आएगा, उसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.  रजिस्ट्रेशन भी दो से तीन दिन में चालू हो जाएगा.


कार्ड संभाल के रखना


आपके घर जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह रजिस्ट्रेशन करेंगे. आपको एक कार्ड देंगे. वह कार्ड रख लेना. वह संभाल के रखना. चुनाव के बाद जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, वैसे ही इस योजना को पास कर आपके स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हमारी होगी. बदले में आप बस अपना आशीर्वाद  मुझे देना. दिल्ली वालों को देना. सब लोग सुखी रहें, खुश रहें और स्वस्थ रहें.


सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के रैन बसेरों का औचक किया निरीक्षण, कहा- 'खामियां मिलीं तो होगी कार्रवाई'