Delhi News: दिल्ली में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर दिल्ली बीजेपी का जन जागरण अभियान जारी है. दूसरी तरफ यूपी के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह की तैयारी अब चरम पर पहुंच गया है. इसको लेकर देशभर में सियासी शिगूफा चरम पर है. इस बीच रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण पत्र मिलने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल न होने के पार्टी के निर्णय को लेकर नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


चुनाव के समय मंदिर याद आते हैं


केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपने पोस्ट एक्स में कहा, "राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने जिस प्रकार से राजनीति की है उससे पूरा देश वाकिफ है. धर्म को लेकर इनके वक्तव्य हमने देखें हैं. इन्हें केवल चुनाव के समय मंदिर याद आते हैं, मंदिर को बनाने, संवारने और सजाने की बात हो तो ये गायब रहते हैं."



कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की


एक सवाल के जवाब में मीनाक्षी लेख ने बताया है कि कांग्रेस की 80 के दशक से लेकर अब  तक राम मंदिर को लेकर क्या किया, वो सभी जानते हैं. देश जानता है कि किस प्रकार इन्होंने संतुष्टिकरण की राजनीति की. हर बार सही चीज को उन्होंने नहीं उठाया. इसका माद्दा कांग्रेस में नहीं था. यहां तक कि कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा यह कहते हुए दिया था कि भगवान राम कोई थे ही नहीं, वो काल्पनिक हैं. रामसेतु नाम की चीज को तोड़ देना चाहिए. ताकि समुद्र में जहाजों के आने जाने का रास्ता साफ हो सके. 


पहले नीयत साफ करे दुश की सबसे पुरानी पार्टी 


बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म और उनके अराध्य को लेकर कांग्रेस के रीति नीति और वक्तव्य जगजाहिर है. कांग्रेस हमेशा से इस मसले पर झूठमूठ की बातें करती आई है. कांग्रेस को केवल चुनाव के समय राम मंदिर याद आते हैं. अगर ये लोग राजनीतिक दृष्टिकोण से ये अयोध्या पहुंचगे भी तो उससे इनकी सोच में बदलाव नहीं आने वाला. इन्होंने गोलिया चलाइर्वा, लोगों को मरवाने का काम किया. कोर्ट में गलत हलफनामा दिया. कांग्रेस पहले नीयत साफ करे फिर भगवान की बात करे. 


Delhi में पेट्रोल बम फेंकने और गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, पुलिस एक्शन के बाद सामने आया ये सच