Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को साफ किया कि गठबंधन नहीं होगा. कांग्रेस भी पहले कह चुकी है कि दिल्ली में अलायंस नहीं होगा. अब इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दोनों पार्टियों कांग्रेस और AAP पर तंज कसा है. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''लोकसभा में मिलकर लड़ने का नतीजा उनके सामने है तो स्ट्रैटेजी के तहत इन्होंने निर्णय लिया है कि ये साथ नहीं लड़ेंगे. मैं ऐसा भी मानती हूं चाहे वो कांग्रेस की अव्यवस्था हो, या केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की अव्यवस्था हो दिल्ली उस कुशासन से भलीभांति परिचित है. कुशासन से शासन और सुशासन का रास्ता तय करने के लिए दिल्ली भी तैयार है.''






अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो नहीं करते- BJP


उधर, कांग्रेस से गठबंधन न करने को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य सतीश उपाध्याय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "क्या आप अरविंद केजरीवाल जी पर विश्वास कर सकते हैं? क्या वह जो कहते हैं वह करते हैं? उनका पुराना जो इतिहास है वो किस तरह का है? उन्होंने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे लेकिन उन्होंने साथ मिलकर सरकार बनाई.''


जनता अरविंद केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर सकती- सतीश उपाध्याय


सतीश उपाध्याय ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो वीआई कल्चर को समाप्त करेंगे लेकिन उन्होंने क्या किया? क्या वो अपनी वैगन आर कार में चलते हैं. आज फ्लीट ऑफ कार उनके साथ चलती है. उन्होंने जिस तरह का शीशमहल बनाया, जनता की गहरी कमाई का 60 करोड़ रुपया खर्च किया. वो वीआईपी कल्चर थी, उसके सबसे बड़े वाहक जो बने हैं, वो अरविंद केजरीवाल हैं. उनकी किसी बात पर दिल्ली की जनता विश्वास नहीं कर सकती है. 


बीजेपी नेता ने हमला बोलते हुए आगे कहा, ''झूठ और दोहरा चरित्र ये उनकी विशेषता है. दिल्ली में अपराध को बढ़ाना, भ्रष्टाचार को बढ़ाना, दिल्ली में फिरौती और रंगदारी करना, ये आम आदमी पार्टी की नई पहचान बनी है.''


ये भी पढ़ें: Delhi: '5-7 लड़के हैं, जिन्होंने...', अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से जोड़े हाथ