Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, MSP कानून समेत कई अन्य मांगों पर बनेगी रणनीति
Farmers Protest: तीनों कृषि काननू वापस लिए जा चुके हैं लेकिन किसान अब भी सड़कों पर डटे हुए हैं. आज संयुक्त किसान मोर्चा ने 9 सदस्यीय समीति की बैठक बुलाई है जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे.
![Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, MSP कानून समेत कई अन्य मांगों पर बनेगी रणनीति Meeting of 9-member committee of United Kisan Morcha today, on the demand of MSP law, the strategy will be decided Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, MSP कानून समेत कई अन्य मांगों पर बनेगी रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/77e248221ccd1e03460865faefc637e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Protest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुरु पर्व के मौके पर तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था. लेकिन किसान अब भी आंदोलनरत हैं. दरअसल किसान संगठन एमएसपी कानून सहित अन्य मांग पूरी करने पर अड़े हुए हैं. किसान संगठनों की अब पूरी दिल्ली में चक्का जाम की योजना है. वहीं 29 नवंबर को दिल्ली में खुले हुए रास्तों पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. ऐसे में आज किसान संयुक्त मोर्चा ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर नौ सदस्यीय समिति की बैठक बुलाई है जिसमें एमएसपी कानून सहित अन्य मांगों पर फाइनल रोडमैप तैयार किए जाने की उम्मीद है.
आज सुबह 11 बजे होगी बैठक
गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे सयुंक्त किसान मोर्चा की कोर कमिटी 9 सदस्यीय बैठक में डॉ. दर्शनपाल सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, जगजीत सिंह ढल्लेवाल, हन्नान मोला, जोगिंद्र सिंह उगराहां, शिवकुमार कक्का व युद्धवीर सिंह शामिल होंगे. इस बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. दरअसल इस बैठक में ही किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय किए जाने की संभावना है.
दोपहर 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की पूर्ण सभा बैठक होगी
वही दोपहर 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की पूर्ण सभा बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों में आंदोलनो के प्रमुख सहित, सभी कृषि संगठनों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में एमएसपी गारंटी कानून की मांग का अंतिम रोडमैप तैयार किया जा सकता है.
जब तक मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा- राकेश टिकैत
इस बीच किसान आंदोलन को पूरा एक साल हो गया है. इस एक वर्ष के दौरान किसान आंदोलन में कई नाटकीय मोड़ आए हालांकि ये आंदोलन अब भी जारी है. गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ-साफ कह दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि, जो किसान शहीद हो गए हैं उन्हें याद कर रहे हैं. तीन काले कानून और कोरोना एक साथ आए थे वो बीमारी थी , वो खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी मंजिल बाकी है. सरकार को एमएसपी पर भी गारंटी देनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें
Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
UP Election 2022: आगरा शहर में नाम बदलने के चलते सियासत जोरों पर, मतदाताओं को ऐसे साध रही बीजेपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)