Delhi Air Pollution: सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण पर बैठक समाप्त, कुछ देर में फैसलों का होगा एलान
Delhi Pollution News: सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक से एक दिन पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया गया था.
Delhi New: दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से बिगड़े हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई. कुछ देर पहले बैठक समाप्त हुई. दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में प्रदूषण से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में लिए गए फैसलों के बादे में डिटेल जानकारी कुछ देर बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मीडिया को देंगे. गोपाल राय इस बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 बजकर 30 मिनट पर करेंगे.
दिल्ली ग्रैप-4 लागू
आप नेताओं के मुताबिक बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों की रूपरेखा तैयार करने के लिए केजरीवाल दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर प्रदूषण के मद्देनजर प्राथमिक स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया था. इसके अलावा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रदूषण और बढ़ने से रोकने के लिए रविवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया. साथ ही बताया गया था कि ग्रैप के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के सभी उपाय भी लागू रहेंगे.
इमरजेंसी सेवा वाले कमर्शियल वाहनों को एंट्री की इजाजत
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र के सीएक्यूएम द्वारा तैयार किए गए उपायों का एक समूह है. चौथा चरण प्रदूषण चेतावनी का उच्चतम स्तर है. ग्रैप-4 के तहत 8 सूत्र कार्य योजना एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इमरजेंसी वस्तुएं वाले ट्रकों और सभी एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक ट्रकों को अनुमति दी जाएगी. दिल्ली में डीजल वाहन और भारी माल वाहन के चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा.
इन मसलों पर हुई बैठक में चर्चा
सरकार छठी से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा ऑनलाइन मोड में कक्षाओं के संचालन पर बैठक में चर्चा होने की सूचना है. इसी तरह सरकार और प्रशासन सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने और बाकी को घर से काम करने का भी कुछ देर में एलान की संभावना है. इमरजेंसी उपायों के तहत कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना और वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद करना, के साथ वाहनों के लिए ऑड-ईवेन की व्यवस्था लागू करने का भी एलान गोपाल कर सकते हैं.