(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD School News: एमसीडी स्कूल मेगा PTM में दिखा उत्सव जैसा माहौल, शिक्षा मंत्री बोलीं- 'बच्चों का विकास सिर्फ...'
MCD School Mega PTM: आतिशी का कहना है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को MCD में भी अपनाया जा रहा है. ताकि MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.
Delhi News: राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने शासन काल की उपलब्धियों में हमेशा ही सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर और स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने का उल्लेख करती है. सरकार का मानना है कि इससे पहले सरकारी स्कूलों में सही तरीके से न तो शिक्षा व्यवस्था थी और न छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल पाती थी. आप सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. अब दिल्ली नगर निगम (MCD) की सत्ता में आम आदमी पार्टी की सरकार है, तो दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को MCD में भी अपनाया जा रहा है, जिससे MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन सुविधाओं वाले स्कूल मिल सकें.
दिल्ली के कालकाजी स्थित DDA फ्लैट्स, इंदिरा कल्याण विहार, ओखला के MCD स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में शिक्षा मंत्री आतिशी ने अभिभावकों और शिक्षकों से कहा कि आज MCD स्कूलों में पीटीएम को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा करते हैं. इसमें अभिभावकों के बड़े पैमाने पर शामिल होने से उत्साहित मंत्री आतिशी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और विकास की जिम्मेदारी सिर्फ शिक्षकों पर नहीं हो सकती है, इसके लिए अभिभावकों का भी सहयोग आवश्यक है. उन्हें खुशी है कि अभिभावक, शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन और उनके सीखने को लेकर आपस मे चर्चा कर रहे हैं.
MCD स्कूलों में आये सकारात्मक बदलाव
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा ही शिक्षा को काफी अहम मानती आई है. दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षा स्तर को इस कदर बेहतरीन बना दिया गया है कि आज सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विश्वस्तरीय माहौल के साथ अच्छी शिक्षा मिल रही है और वे आज काफी बढ़िया प्रदर्शन कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि MCD में उन्हें आये अभी कुछ ही महीने हुए हैं और MCD स्कूलों में भी काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आगे आने वाले दिनों में और भी तेजी के साथ इसमें सुधार लाएंगी और MCD स्कूल की हालिया तस्वीरों को पूरी तरह से बदल देंगी.
शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा विदेश
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार के स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भेजा गया था, उसी तरह MCD स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा. स्कूल के प्रिंसिपल को IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षित करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में MCD स्कूल इतने बेहतर हो जाएंगे कि नर्सरी में एडमिशन के लिए स्कूलों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलेंगी.
बच्चों की पढ़ाई पर शिक्षक और अभिभावक देंगे ध्यान
मेगा पीटीएम को लेकर मंत्री ने कहा कि, मेगा पीटीएम में अभिभावकों की बढ़ती भागीदारी दर्शाता है कि शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी अपने बच्चों के पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम इसलिए जरूरी है क्योंकि बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे जब शिक्षक और अभिभावक मिलकर उनकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे.
अब MCD स्कूलों में भी आएगी शिक्षा क्रांति: मेयर
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का विजन है कि देश मे बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिलनी चाहिए. जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता है. ये बच्चे देश के भविष्य हैं, जो आगे चल कर शिक्षित समाज बनाएंगे और जब समाज शिक्षित होगा तो देश भी शिक्षित होगा और तरक्की कर दुनिया मे नम्बर 1 होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की शिक्षा क्रांति की शुरुआत दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुई थी उसी तरह अब एमसीडी के स्कूल में शिक्षा क्रांति आएगी.