Mehrauli Assembly Seat:  दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से AAP ने महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वो विधायक नरेश यादव की जगह चुनाव लड़ेंगे. आप उम्मीदवार रहे नरेश यादव ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को एक्स पर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया.


उन्होंने कहा, ''आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी (आप) में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.''


महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा- नरेश यादव


नरेश यादव ने कहा, ''मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझपर लगाए गए इल्ज़ाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं. इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें. महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल को फिर से CM बनाऊंगा. जय हिन्द . भारत माता की जय.''






नरेश यादव पर कुरान शरीफ की बेअदबी का आरोप है. उन्होंने महरौली सीट पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था. उन्हें पिछले चुनाव में 62417 वोट मिले. बीजेपी को 44256 वोट मिले. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे.


दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. बीजेपी इस महीने के आखिरी तक उम्मीवारों की लिस्ट जारी करेगी. राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में चुनाव की घोषणा हो सकती है.


Rajveer Sisodia: मशहूर यू-ट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या है आरोप?