DDA Anti-Encroachment Drive: दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर लगी रोक, कल हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
Mehrauli Anti-Encroachment Drive: महरौली में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार को चौथे दिन भी चला. इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर हंगामा भी हुआ.
DDA Anti-Encroachment Drive In Mehrauli: दिल्ली (Delhi) के महरौली में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) के अतिक्रमण विरोधी अभियान पर मंगलवार तक के लिए रोक लग गई है. मंगलवार को इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई होगी. लगभग 500 याचिकाकर्ता हैं, जिन्होंने स्टे के लिए अप्लाई किया था, जिस पर मंगलवार (14 फरवरी) को दोपहर 2 बजे के बाद सुनवाई होगी.
इससे पहले डीडीए की ओर से अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार को चौथे दिन भी चला. इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर हंगामा भी हुआ. स्थानीय लोगों का कहना था, "हमने उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा था, तब तक स्थगन आदेश आ जाएगा. हमने स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया था. यह गुंडागर्दी है. लेकिन वे इंतजार करने को तैयार नहीं हैं."
सोमनाथ भारती ने बोला बीजेपी पर हमला
इसे लेकर आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, "महरौली में भारी संख्या में डीडीएम की ओर से विस्थापित करने का काम चल रहा है. डीडीए दिल्ली सरकार के अधीन नहीं आता है, ये केन्द्र सरकार यानि बीजेपी के अधीन आता है. इसे एलजी चलाते हैं. बीजेपी ने इसका लगातार दुरूपयोग किया है. डीडीए ने 12 दिसंबर को डिमोलिशन का ऑर्डर जारी किया था. कई हजार घर तोड़ने की बात कही गई, जिससे करीब एक लाख लोग प्रभावित होंगे."
सोमनाथ भारती ने आगे कहा, "आप ने यह मुद्दा उठाया और लगा कि अभी कोई कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन 9 फरवरी को अचानक नोटिस आया और 10 फरवरी से डिमोलिशन शुरू कर दिया गया, हालांकि हमने कहा कि इसके लिए जो मार्किंग की गई है, वो गलत है. इसलिए इस तरह का डिमोलिशन नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके डिमोलिशन ड्राइव लगातार जारी है. यही वजह है कि हमने सोमवार को एलजी से मुलाकात की है और उनसे मांग की है कि इसे तुंरत रुकवाया जाए."
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए करना होगा और इंतजार, AAP के लिए राहत या झटका?