Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में चल रही डीडीए (DDA) की डेमोलिशन (Demolition) ड्राइव से अब तक सैकड़ों घर मलबे में बदल चुके हैं और उन घरों में रहने वाले हजारों लोग अब सड़क पर चुके हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जो अब तक इस डेमोलिशन का विरोध कर रही थी, वो अब उन पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की भी मांग कर रही है, जो डीडीए की अचानक और अनुचित तरीके से की गई कार्रवाई की वजह से बेघर हो गए हैं.


इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti ) और नरेश यादव ( Naresh Yadav) ने राजभवन जाकर एलजी (LG) से मुलाकात की और उनसे इस अनुचित डेमोलिशसन को रुकवाने की मांग के साथ पीड़ित परिवारों के पुर्नवास योजना की मांग करते हुए उन्हें इससे संबंधित चिट्ठी भी सौंपी.


बीजेपी और एलजी को ठहराया जिम्मेदार


चिट्ठी सौंपने के बाद भी एलजी द्वारा उन्हें संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि डीडीए के चेयरमैन एलजी और केंद्र शासित बीजेपी की वजह से ये सब हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और एलजी दोनों ही दिल्ली पुलिस और डीडीए की पावर दुरुपयोग कर अपनी मनमानी कर रहे हैं.


'डेमोलिशन की एक दिन पहले दी गई जानकारी'


आप नेताओं ने कहा कि पिछले साल जब 12 दिसंबर को इस डेमोलिशन के बारे में पता चला था तभी आम आदमी पार्टी और इसके विधायकों ने इसकी खिलाफत की थी लेकिन डीडीए और बीजेपी अंदर ही अंदर इसे अंजाम देने की योजना में लगी हुई थी और अचानक 9 फरवरी की रात उन्हें अगले दिन यानी 10 फरवरी से होने वाले डेमोलिशन ड्राइव की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि 9 फरवरी की रात को ही उन्होंने इस पर रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ जिसके बाद वो अगले दिन महरौली पहुंचकर उसे रोकने गए, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गयी.


रेवेन्यू डिपार्टमेंट के मंत्री को नहीं थी जानकारी


उन्होंने कहा कि ये डेमोलिशन बिल्कुल ही अनुचित तरीके से किया जा रहा है और जिस दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने डीमार्केशन किया है उस डिपार्टमेंट के मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझ कर डीडीए की लैंड डिवीजन लाइन को शिफ्ट किया गया है और जिस किसी ने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.


'दिल्ली सरकार के आदेशों की भी अवहेलना'


 दोनों नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के डीमार्केशन पर इस डेमोलिशन को किया जा रहा है तो फिर रेवेन्यू डिपार्टमेंट के मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री के उस आदेश को क्यों नहीं माना जा रहा है जिसमें उन्होंने पिछले डीमार्केशन को रद्द कर नए सिरे से डीमार्केशन करने को कहा था.


'अकेले महरौली में 40 हजार लोग सड़क पर आए'


एबीपी न्यूज से बात करने के दौरान आप विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी उपराज्यपाल के माध्यम से डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर दिल्ली में इस डेमोलिशन ड्राइव को चला रही है जिससे पूरी दिल्ली के लोग एक तरह के डर के साये में हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ महरौली में लगभग 40 हजार से ज्यादा लोग इस मनमानी की वजह से सड़क पर आ गए हैं.


 उन्होंने कहा कि डीडीए ने सिर्फ झुग्गियां ही नहीं बल्कि कई मंजिला इमारतों को भी गिराया है जबकि वहां रहने वाले लोगों के घरों की पक्की रजिस्ट्री है और वो हाउस टैक्स भरते हैं, सरकारी बिजली-पानी की सुविधा उन्हें मिली हुई हैं और वो 30-40 सालों से यहां पर रहते आ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि अगर बीजेपी इस तरह से मनमानी करते हुए दिल्ली की जनता को परेशान करेगी, तो आम आदमी पार्टी लोगों के साथ खड़ी है और वो ऐसा नहीं होने देगी.


यह भी पढ़ें: Delhi: 8 साल के अभिनव को है लड्डू गोपाल से है बेहद प्रेम, ऐसे मना रहा है वैलेंटाईन वीक! इसे देख आप को भी होगा आश्चर्य