Mehrauli-Mahipalpur And Outer Ring Road: दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट संबंधित कई योजनाओं पर जोर दिया. इसके लिए काफी राशि का प्रावधान बजट में किया गया था, जो धरातल पर उतरता भी नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट्स को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है और कई को मंजूरी भी दी जा रही है. इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने उत्तरी- दक्षिणी दिल्ली रोड डिवीजन में आने वाले 2 महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 39.16 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी.
इस परियोजना के तहत महरौली-महिपालपुर रोड पर अंधेरिया मोड़ से एनएच-48 और बाहरी रिंग रोड पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से बुरारी फ्लाईओवर तक की सड़क को नया स्वरूप मिलेगा. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ इनके सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी और क्वालिटी के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए.
यातायात के दौरान अवरोध को देखते हुए फैसला
एबीपी लाइव की टीम से बात करते हुए स्थानीय विधायक ने बताया कि सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी ऊपरी सतह पर दरारें नजर आ रही हैं, जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरोध उत्पन्न हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने इसके सुदृढ़ीकरण का निर्णय लिया है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इस परियोजना के तहत होने हैं ये काम
फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज का मेंटिनेंस किया जाएगा. साथ ही मानकों के अनुसार रोड की मार्किंग कर पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि पर पेंट वर्क भी किया जाएगा. इसके अलावा सेंट्रल वर्ज और रोड के दोनों हरियाली बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा. रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ सौंदर्यीकरण का भी किया जाएगा. सड़क के किनारे फुटपाथ को बना कर एलईडी लाइटें भी लगाईं जानी हैं.