AAP Candidates in Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के महरौली विधायक नरेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. नरेश यादव को महरौली सीट से ही आप ने दोबारा टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया. अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों आप पर हमलावर हैं. बीजेपी ने प्रत्याशी बदलने में धनबल का आरोप लगाया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी हमला बोला.
कांग्रेस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के विधायक, मंत्री या तो पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं या फिर पार्टी के भ्रष्टाचार की वजह से चुनावी मैदान छोड़ रहे हैं. आपको बता दें कि महरौली विधायक नरेश यादव ने को पंजाब की एक अदालत ने पवित्र कुरान की बेअदबी मामले में 2 साल जेल की सजा सुनाई थी, हालांकि यादव अभी जमानत पर बाहर चल रहे हैं.
आप विधायक ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
नरेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने बताया कि जब तक कोर्ट से बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं, मुझ पर लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं. इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें. महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल को फिर से सीएम बनाऊंगा. जय हिन्द. भारत माता की जय.''
बीजेपी और कांग्रेस को मिला हमले का मौका
नरेश यादव की जगह आम आदमी पार्टी ने महेंदर चौधरी को महरौली विधानसभा से टिकट देने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने महरौली से पार्टी प्रत्याशी का परिवर्तन बेअदबी मामले की वजह से नहीं किया है बल्कि नये प्रत्याशी के धनबल की बड़ी भूमिका की जानकारी है. सचदेवा ने कहा कि आज अचानक नरेश यादव का टिकट कटना दिल्ली वालों को बिल्कुल भी चकित नहीं करता क्योंकि टिकट देने के बाद प्रत्याशी बदलने का अरविंद केजरीवाल का इतिहास है. हर चुनाव में ऐसा करते रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों के दाग की वजह से केजरीवाल को विश्वसनीय विधानसभा उम्मीदवारों को चुनने में संकट का सामना करना पड़ रहा है. आप सरकार के अधिकांश मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता हार भांपकर आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाग रहे हैं. महरौली विधायक नरेश यादव को हटाकर महेन्द्र चौधरी के नाम की घोषणा से साफ हो गया है कि 2025 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को हार सामने खड़ी दिखाई दे रही है.
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि 2016 से लेकर आज तक उन्होंने पवित्र कुरान का अपमान करने पर एक शब्द नहीं कहना एक जाति विशेष के प्रति अवमानना और द्वेष को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: सीएम आतिशी ने कहा, 'हम सभी भारतीय हैं, सभी का सम्मान करते हैं'