Delhi: दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके से रोड रेज में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें स्कूटी सवार युवकों ने कैब ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल कैब ड्राइवर को इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संगम विहार का रहने वाला मनोज गुरुग्राम के एक कॉल सेंटर में कैब ड्राइवर का काम करता था. गुरुवार शाम वह मालवीय नगर से कंपनी के 5 एम्प्लॉई को लेकर महरौली पहुंच. यहां कंपनी का एक और एम्प्लॉई उसकी कैब में सवार हुआ. इसके बाद देर शाम तकरीबन 8:40 बजे रास्तों के संकरे होने के कारण कैब जाम में फंस गई. इसी दौरान कैब के पीछे एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने कैब ड्राइवर को साइड देने के लिए कहा. चूंकि, वहां पर जगह नहीं थी इसलिए कैब ड्राइवर स्कूटी सवारों को साइड नहीं दे पाया. इस कारण उनके बीच बहसबाजी होने लगी, तभी एक स्कूटी सवार युवक स्कूटी से उतरा और किसी तेज धार वाले हथियार से ड्राइवर की छाती पर हमला कर दिया और फिर सभी मौके से भाग निकले.
ज्यादा खून बहने से कैब ड्राइवर की हुई मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर का बहुत ज्यादा खून बहता देख तुरंत ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और उनकी पकड़ के लिए एसीपी महरौली विजय सिंह की देखरेख में एसएचओ पीसी यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर टेक्निकल सर्विलांस के साथ गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस स्कूटी सवार तीनों युवकों की पहचान करने में कामयाब हुई. इस पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसके नाबालिग होने का पता चला. इस मामले में पुलिस आगे की छानबीन में जुट कर बाकी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- New Year 2024: दिल्ली में नए साल से पहले जाने लें ये ट्रैफिक रूट प्लान, इन रास्तों से भूल कर भी न जाएं