Delhi Weather Update: दिल्ली में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, गर्म हवाओं को लेकर जारी हुआ ये अलर्ट
Delhi Weather Update : मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान करने वाली है.
Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली (Delhi) में पारा लगातार बढ़ते जा रहा है और मार्च (March) के महीने में ही लोगों का हाल गर्मी से बेहाल हो रहा है, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर (NCR) में हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है. यानी कि दिल्ली में अभी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बल्कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ गर्म हवाएं और ज्यादा परेशान करेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर ही सिमट गया, तो वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही मार्च के आखिरी हफ्ते में राजधानी दिल्ली में तापमान 40 के आसपास पहुंचने का अनुमान जताया था, जिसे देखते हुए सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में बढ़ोतरी के बाद जहां राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ गई है. वहीं चिलचिलाती हुई धूप भी लोगों को परेशान कर रही है. मार्च के महीने में ही लोगों को मई-जून की गरमी जैसा एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के लोकल फोरकास्ट केबल के मुताबिक मंगलवार को भी जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. इसके साथ ही मंगलवार से हीटवेब को लेकर चेतावनी जारी की गई है. यानी की दिल्ली और एनसीआर में दिन में गर्म हवाएं लोगों को और परेशान करेंगी.
Delhi Dengue Update: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के तीन नए मामले, इस साल अब तक कितने केस?
कई राज्यों में 40 के पार होगा पारा
इस हफ्ते मौसम विभाग ने गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. दिल्ली और एनसीआर समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों में इस हफ्ते 3-4 दिन में गर्म हवाएं चलेंगी. जिसके बाद हवा में नमी महसूस नहीं की जाएगी और दिन में गर्म हवा के थपेड़े झेलने पड़ेंगे. राजधानी दिल्ली में तड़के सुबह और देर रात को मौसम कुछ ठंडा बना हुआ है. लेकिन आने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम में बढ़ोतरी के साथ गर्म हवा चलेगी. वहीं कई राज्यों में 40 के पार भी तापमान पहुंचने का अनुमान जताया गया है.
Delhi News: दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद