Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में सोमवार को 100 किमी प्रति घंटा तक की तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और इससे काफी नुकसान हुआ. इस तूफान के बाद मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली में फिर से आंधी आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस समय हरियाणा से बांग्लादेश के बीच पूर्व से पश्चिम कम दवाब क्षेत्र बना हुआ है तो इस कारण राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.
2018 के बाद आया इस तरह का तूफान
स्काईमेट वेदर' के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम के करवट लेने से तापमान में भी गिरावट आएगी. बारिश और तेज हवा से दिल्ली में एक हफ्ते तक लू से राहत मिलेगी. वहीं एक दूसरे अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में 2018 के बाद इतना भयंकर तूफान आया था. 2018 में पालम में हवा की गति 104 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई थी. तेज गर्मी और आर्द्रता के कारण मई और जून महीने में तूफान की संभावना रहती है.
सोमवार को आया था तेज तूफान
राजधानी दिल्ली में सोमवार को 100 किमी प्रति घंटा तक की तेज हवाओं के साथ बारिश आई और इससे काफी नुकसान हुआ. इस तरह के मौसम की जानकारी देने में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पूरी तरह से फेल रहा है, क्योंकि रविवार को आईएमडी ने सोमवार के लिए दिल्ली में बादल गरजने का पूर्वानुमान लगाया और दिल्ली के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया था. इसके बाद फिर सोमवार को ही दोपहर तीन बजे के लगभग येलो अलर्ट किया. इसके बाद अंत में फिर शाम लगभग 4.30 बजे एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया लेकिन तब तक लोगों और एजेंसियों को एहतियाती कदम उठाने में पहले ही बहुत देर हो चुकी थी.
आईएमडी ग्रीन अलर्ट जबा जारी करता है जब कोई मौसम की घटना की उम्मीद नहीं होती है. इस दिन गरज का पूर्वानुमान होता है जो बिना किसी बारिश के बादल छाए रहने का संकेत देता है. इसके साथ ही यलो अलर्ट जब जारी किया जाता है जब मौसम में कुछ बदलाव होता है. इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट जब जारी किया जाता है जब तेज बारिशा का संकेत हो और जिसमें लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जाता है.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: AAP निकाय चुनाव के लिए जल्द करेगी उम्मीदवारों का एलान, अशोक तंवर ने किया यह दावा
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स