(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Metro: रविवार को ब्लू लाइन पर इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चली मेट्रो, जानिए क्या थी वजह
Delhi: रविवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रक रखरखाव काम के चलते सुबह मेट्रो सेवा प्रभावित रही. जिसके चलते राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन के बीच सुबह 7:00 बजे तक ट्रेन सेवाएं बंद रहीं.
Delhi News: रविवार यानी छुट्टी के दिन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रक रखरखाव काम के चलते सुबह मेट्रो सेवा प्रभावित रही जिसको लेकर डीएमआरसी की ओर से जानकारी दी गई कि ब्लू लाइन 3/4 (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली) पर सुबह के समय ट्रक रखरखाव का काम किया गया जिसके चलते राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन के बीच सुबह 7:00 बजे तक ट्रेन सेवाएं बंद रही, यानी कि 7:00 बजे तक यहां पर कोई मेट्रो नहीं आई.
राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन के बीच बाधित रही मेट्रो
इसके अलावा राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन और रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान स्टेशन पर भी सुबह 7:00 बजे तक बंद रखा गया, हालांकि ब्लू लाइन के बाकी सेक्शन जिसमें नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर 21 तक जाने वाली सभी ट्रेनें बहाल रही, केवल राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन के बीच सुबह 7:00 बजे तक ट्रेन सेवाओं को बंद रखा गया, हालांकि सुबह 7:00 बजे के बाद ब्लू लाइन के सभी स्टेशनों पर ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है, दरअसल रविवार के समय निर्धारित किए गए ट्रैक रखरखाव के कार्य के चलते यह सेवा ब्लू लाइन के कुछ स्टेशनों पर सुबह 7:00 बजे तक ही प्रभावित रही.
Delhi Coronavirus: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच मास्क ना पहनने पर फिर लग सकता है जुर्माना, सरकार कर रही विचार
यात्रियों को दी गई बदलाव की जानकारी
दिल्ली मेट्रो की ओर से रविवार की सुबह ट्रेन संचालन में हुए इस बदलाव को लेकर अलग-अलग स्टेशनों पर अनाउंसमेंट भी की गई, जिससे कि यात्रियों को इसकी जानकारी हो सके और वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपने अनुसार सही ट्रेन ले सके, बता दें कि रविवार के दिन दिल्ली मेट्रो की ओर से कई बार पहले से ही निर्धारित ट्रैक रखरखाव का काम किया जाता है, बार-बार ट्रैक पर यह जांच की जाती है जिससे कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके, इसी कड़ी में रविवार सुबह 7:00 बजे तक ब्लू लाइन के राजीव चौक से करोल बाग सेक्शन के बीच में ट्रैक रखरखाव का काम डीएमआरसी की ओर से किया गया और यह काम सुबह 7:00 बजे तक निपटा लिया गया, जिससे कि यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो.
यह भी पढ़ें-