Delhi News: दिल्ली मेट्रो रेल सर्विसेज (DMRC) और इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIIT) के बीच गुरुवार को एक एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ. डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार की मौजूदगी में मेट्रो के ऑपरेशन एंड सर्विसेज डायरेक्टर डॉ. अमित कुमार जैन, IIIT के डीन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह और सेंटर फॉर सस्टेनेबल मोबिलिटी IIIT प्रमुख डॉ. प्रवेश बियानी के द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.
DMRC और IIIT के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर का मकसद मेट्रो यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के साथ सेंटर फॉर सस्टेनेबल मोबिलिटी (CSM) के जरिए मेट्रो के कामकाज में तकनीकी उन्नयन लाने पर जोर देना है. कार्यक्रम के दौरान डायनामिक एडवर्टिजमेंट डिस्प्ले भी लॉन्च किया गया. बताया गया है कि DMRC और IIIT के इस संयुक्त पहल की कुछ खास विशेषताएं हैं, जिनका फायदा मेट्रो यात्रियों को आने वाले दिनों में मिलेगा.
ओपन ट्रांजिट डेटा
ओपन ट्रांजिट डेटा यानी सार्वजनिक रूप से सुलभ परिवहन सूचनाएं जैसे यात्रा शेड्यूल और मार्ग आदि से संबंधित है. इसका खुलापन डेवलपर्स और शोधकर्ताओं को ऐसे ऐप्स और सेवाएं तैयार करने में सक्षम बनाता है, जिससे मेट्रो परिवहन दक्षता में बढ़ोतरी होती है. दोनों कंपनियों ने आपसी सहयोग से अपने ट्रांजिट डेटा जैसे स्टेशन विवरण, किराया और शेड्यूल को दिल्ली के ओटीडी प्लेटफॉर्म (https://otd.delhi.gov.in/) पर जनरल ट्रांजिट फीड स्पेसिफिकेशन (GTFS) का काम शुरू कर दिया है.
डिस्प्ले से मिलेगी जानकारियां
इस पहल के तहत द्वारका स्टेशन ब्लू और ग्रे लाइन का इंटरचेंज की गैलरी पर डायनामिक विज्ञापन स्क्रीन लगाई गई है. मार्केटिंग एजेंसियां इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना पंजीकरण करा सकती हैं. वेबसाइट पर विभिन्न समयावधियों के लिए विज्ञापन दरों के साथ स्पेस उपलब्ध हैं. इसका लाभ उठाकर मार्केटिंग कंपनियां विज्ञापन के लिए ऑनलाइन टाइम स्लॉट खरीद सकती हैं. इसके लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है. संबंधित कंपनियां विज्ञापन सामग्री (वीडियो/स्टेटिक) अपलोड भी कर सकती हैं.
मेट्रो में शुरू की गई अपनी तरह की पहली परियोजना
यह भारत में किसी भी मेट्रो प्रणाली में शुरू की गई अपनी तरह की पहली परियोजना है. यह सहयोग ट्रांजिट इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की तरफ कदम आगे बढ़ने का प्रतीक है. यह दर्शाता है कि DMRC और IIIT मिलकर मेट्रो यात्री के अनुभव को बेहतर बनाने, प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने और सार्वजनिक परिवहन के भविष्य को नया आकार देने के लिए लंबे सफर के लिए एक साथ चल पड़े हैं.