Delhi Metro incident: दिल्ली के हैदरपुर बादली में बृहस्पतिवार शाम निर्मांणाधीन मेट्रो पिलर (Metro pillar collapsed) पर लगी शटरिंग का एक टुकड़ा पास खड़े वाहन पर गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. मेट्रो अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. इस बारे में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रेल निगम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि घायल को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है और मामले की गहन जांच की जाएगी.


निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने की यह घटना गुरुवार शाम हैदरपुर बादली इलाके की है. बादली में यह घटना एक निर्माणाधीन मेट्रो पिलर के पास हुई. जब पिलर की शटरिंग का एक टुकड़ा पास खड़े वाहन पर गिर गया. अधिकारियों ने कहा कि वाहन के अंदर मौजूद चालक को चोटें आई हैं, लेकिन उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया. अस्पताल में घायल व्यक्ति का उपचार जारी है. बताया गया है कि यह दुर्घटना किसकी लापरवाही से घटी, इस बात की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अनुज दयाल का कहना है कि DMRC ने उत्तरी पीतमपुरा की ओर जाने वाले आउटर रिंग रोड पर वाहन पर शटरिंग का एक टुकड़ा गिर गया. डीएमआरसी ने घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि शटरिंग एक प्रक्रिया है. जहां लकड़ी के तख्तों या पट्टियों का उपयोग अस्थायी संरचनाओं के रूप में एक घाट में कंक्रीट जमा करने के लिए किया जाता है. 


मेट्रो में क्या होती है शटरिंग


दरअसल, मेट्रो परियोजना में काम के दौरान शटरिंग एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के तहत लकड़ी के पट्टों या पट्टियों का उपयोग एक छेद में कंक्रीट की स्थापना को नियंत्रित करने के लिए अस्थायी संरचनाओं तैयार किया जाता है. जब कांक्रीट के सेट होने के बाद इन प्लैंक को हटा दिया जाता है तो डि-शटरिंग की प्रक्रिया होती है.


यह भी पढ़ें: महरौलीवासियों के घर उड़ने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में! जानिए- सीएम केजरीवाल की जुबानी क्या-क्या मदद की गई