Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो के दूसरे MG Midget विंटेज कार बनी आकर्षण का केंद्र, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़
Noida Auto Expo 2023: 1980 के दौर में MG Midget विंटेज कार का उत्पादन बंद होने के कगार तक पहुंच गई थी.
Auto Expo 2023: नोएडा ऑटो एक्सपो 2023 का आज दूसरा दिन है. ऑटो एक्सपो में MG Midget विंटेज कार भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग इस बेहतरीन और अलग लुक वाली कार के साथ फोटो खिंचाने के लिए जुट रहे हैं. यह ब्रांड साल 1923 में शुरू हुआ था. इसे ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड में शुरू किया गया था. इसके बाद कंपनी साल 1930 में इंग्लैंड के Abingdon में चली गई.
उसके बाद इस कार का उत्पादन साल 1980 में उत्पादन बंद होने के कगार तक पहुंच गई थी. Midget" का मतलब होता है बौना और इस नाम को सबसे पहले एमजी ने साल 1929 में ब्रांड की पहली बेबी स्पोर्ट्स कार में इस्तेमाल किया था, जो नई लॉन्च की गई मॉरिस माइनर पर आधारित थी
MG launch tt: बिजनेस क्लास फीचर्स से है लैस
एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन फ्यूल सेल बिजनेस क्लास एमपीवी एमजी यूनिक 7 का खुलासा किया है. यह एमपीवी आधुनिक बिजनेस क्लास फीचर्स से लैस है. कंपनी ने इस कार को ऑटोनोमस और एडवांस ड्राइव असिस्टेंस फीचर (ADAS) के साथ पेश किया है. एमजी Euniq 7 में 6.4 किलोग्राम का हाई प्रेशर हाइड्रोजन सिलेंडर लगाया गया है. कंपनी ने दावा किया कि इसका सिलेंडर स्पेस ग्रेड मैटेरियल से बनाया गया है जो 824 डिग्री तक के तापमान को भी बर्दाश्त कर सकता है.
एमजी मोटर्स इंडि एमडी राजीव छाबा ने बताया कि फुल टैंक हाइड्रोजन पर यह एमपीवी 605 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. यह एमपीवी फास्ट रिफलिंग तकनीक से लैस है. इसके फ्यूल टैंक को केवल 3 मिनट में फुल किया जा सकता है. एमजी Euniq 7 एमपीवी का इंजन हाइड्रो केमिकल रिएक्शन की मदद से पॉवर जनरेट करता है. वहीं इससे उत्सर्जन के तौर पर केवल पानी ही बाहर आता है. कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में इन वाहनों को भारत में उतारा जा सकता है.
इलेक्ट्रिक कार एमजी4 अनवील
इसके अलावा, एमजी मोटर इंडिया ने कल ऑटो एक्सपो 2023 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपनी नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी4 (MG4) और इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी ईएचएस (MG EHS) के साथ ही एमजी6 सेडान (MG6) को भी अनवील कर दिया है. ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी की पवेलियन का नाम MG Drive Ahead India vision है. इसमें 14 कार शोकेस किए जा रहे हैं.
एमजी की नई हेक्टर 2023 लॉन्च
एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो के दौरान नई हेक्टर 2023 को लॉन्च किया गया. कंपनी ने नई एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा है. एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शॉर्प प्रो और सैवी प्रो शामिल हैं.
नई हेक्टर की शुरुअता 14.72 लाख से
एमजी मोटर्स इंडिया चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता का कहना है कि नई हेक्टर 2023 की एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत 14.72 लाख रुपये से होती है. इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 22.42 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Delhi: लंबे अरसे बाद सियासी टेबल पर एलजी-सीएम के बीच होगी गुफ्तगू, तय हुआ बैठक का समय