Milk Price in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा अमूल और मदर डेयरी के दूध और डेयरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल होते हैं. इसकी खास बात ये है कि लोगों के दैनिक जीवन में प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली यह सबसे आवश्यक वस्तु है . एक दिन पहले ही अमूल दूध की कीमत में प्रति लीटर 3 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही दूध कंपनियां एक साल में दूध के दाम में 8 से 10 रुपए प्रति लीटर इजाफा कर चुकी है. इस बीच अमूल के बाद अब मदर डेयरी कंपनी ने भी आने वाले कुछ ही दिनों में दूध के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं .


फिर बढ़ सकते हैं मदर डेयरी दूध के दाम


मदर डेयरी कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि दूध उत्पादन की तुलना में मांग तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही पशुओं का चारा महंगा होने से दूध उत्पादकों की ओर से लगातार दूध के दाम में वृद्धि की मांग हो रही है.  लिहाजा, इस बात की संभावना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में मदर डेयरी भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है. फिलहाल, अमूल डेयरी ने ही दूध के दाम में इजाफा किया है. मदर डेयरी की ओर से अभी तक दूध के दाम इस माह नहीं बढ़ाए गए है. लिहाजा, यह समस्या बनी रहती है तो आने वाले सप्ताह में निश्चित तौर पर मदर डेयरी भी मूल्य वृद्धि कर सकती है. 


 महीने की बजट पर बढ़ता संकट

नियमित रूप से मदर डेयरी दूध का इस्तेमाल करने वाले लक्ष्मी नगर के आशुतोष तिवारी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि बीते साल नियमित अंतराल पर 8 से 10 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध कंपनियों ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की और यह अब भी लगातार जारी है . दूध उत्पादन हो , पशु चारा की समस्या अथवा अन्य चुनौतियां, उसके समाधान के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे आम जनता के लिए सबसे आवश्यक इन चीजों के दाम में इतनी तेजी से इजाफा न हो. निश्चित तौर पर यह महीने की बजट पर संकट लेकर आता है.


ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः Delhi Politics: कांग्रेस को हराने के लिए AAP ने 100 करोड़ खर्च किए! माकन बोले- 'MR केजरीवाल Where is Lokpal?'