Mother Dairy Milk Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया है. फुल क्रीम दूध और गाय के दूध के दाम में 2 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है. दोनों तरह के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, "हम सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं. नई कीमतें आज रात से प्रभावी हो जाएंगी."






अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिया महंगाई का झटका


इससे पहले अमूल ने भी फुल क्रीम और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का एलान किया था. अब मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर वालों को महंगाई का झटका दिया है. मदर डेयरी प्रवक्ता के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रहे हैं.


बढ़ी हुई दरें 16 अक्तूबर से होंगी प्रभावी 


मदर डेयरी के प्रवक्ता ने इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग को इस वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है. दूध के दाम बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. बढ़ी हुई दर 16 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होगी.


Chhath Puja 2022: दिल्ली में इस बार बड़े स्तर पर मनाई जाएगी छठ पूजा, सीएम केजरीवाल ने दी ये अहम जानकारी