Mother Dairy Milk Price: देश की जानी मानी दूध निर्माता कंपनी मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है, कल यानी 6 मार्च से दिल्ली एनसीआर में बढ़ाई हुई कीमतें लागू कर दी जाएंगी, बता दें कि मदर डेयरी ने नई कीमत सभी दूध पर लागू किया है.
यहां जानें दूध की कितनी बढ़ी कीमत ?
अगर दूध के कीमतों की बात की जाए तो 1 लीटर पर 2 रुपए बढ़ा दिए गए हैं और आधे लीटर पर 1 रुपए बढ़ाया गया है. टोकन वाले दूध की कीमत पहले 44 रुपए थी अब बढ़ा कर 46 रुपए कर दी गई है,अल्ट्रा प्रीमियम के आधे लीटर की कीमत पहले 31 रुपए थी अब इसे 32 रुपए कर दिया गया है, फुल क्रीम दूध के 1 लीटर की कीमत 57 रुपए से बढ़ा कर 59 रुपए कर दी गई है, टोंड मिल्क की कीमत 47 से 49 हो गई है, डबल टोंड की कीमत 41 से 43 हो गई है, गाय की दूध की कीमत 49 रुपए से 51 रुपए कर दी गई है.
क्यों बढ़ाई गई हैं कीमत
दरअसल मदर डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर तर्क दिया है कि बढ़ते ईंधन के दाम और पैकेजिंग के महंगे होने की वजह से दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, कंपनी के मुताबिक खेती के खर्च में वृद्धि हो रही है. जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा था, यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि मदर डेयरी अपनी बिक्री का 75 से 80 फीसदी दूध की खरीद में लगाती है.
इसे भी पढ़ें: