Delhi News: दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से सीवर के ओवरफ्लो होने की शिकायत मिल रही है जिस पर मंत्री आतिशी (Atishi) ने संज्ञान लिया है. आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि वह इस समस्या का समाधान करें. साथ ही आरोप लगाए हैं कि ऐसे निर्देश पहले भी दिए गए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी के नाम अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या का समाधान करें और उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जिनकी लापरवाही से यह संकट पैदा हुआ है. बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग क्लास की बेसमेंट में जब पानी भर गया था तब लोगों ने शिकायत की थी सीवर के ओवरफ्लो होने के कारण यह घटना हुई थी. इस घटना में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. 






दिल्ली के इन इलाकों में हो रही समस्या
अपनी चिट्ठी में आतिशी ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों से सीवर के ओवर फ्लो होने की शिकायत आ रही है. पटपड़गंज विलेज, शशि गार्डन, खिचड़ीपुर, सुभाष पार्क, राज नगर पार्ट 2, सत्य निकेतन, आरके पुरम, जे ब्लॉक रनजीत नगर, फरीदपुरी, बुध नगर, पांडवनगर, करोल बाग, गढ़ी  विलेज, पिलानजी  विलेज, चंद्रवल विलेज, कोटला विलेज, सराय काले  खां बस्ती और चिराग दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित हुई है. शिकायतों की प्रकृति बेहद गंभीर है और यह हर रोज बुरी होती जा रही है. सीवर के ओवर फ्लो होने के कारण वहां रह रहे लोगों को दिक्कतें आ रही हैं.


मुख्य सचिव पर आतिशी ने लगाया यह आरोप
आतिशी ने कहा कि मुख्य सचिव ब्यूरोक्रेसी के मुखिया होते हैं. मुखिया होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस समस्या का समधान करें ताकि लोगों को सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का सामना ना करना पड़े. मैंने कई बार मौखिक और लिखित में इस समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिए हैं. हालांकि मुझे हैरानी है कि इस पर आपकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ये भी पढे़ं- Kolkata Rape Murder Case: दिल्ली में छठे दिन भी मेडिकल सेवा ठप, इलाज के लिए संघर्ष कर रहे मरीज