Waterlogging In Delhi: दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों को मॉनसून (Monsoon) से पहले नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया और नालों की सफाई को लेकर अधिकारियों से एक साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी. वहीं पीडब्ल्यूडी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह दिल्ली में जलभराव के विभिन्न हॉटस्पॉट की पहचान के लिए एक एक उचित बुनियादी ढांचा तैयार करने की दिशा में काम कर रही है ताकि भारी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को रोका जा सके.


PWD ने कहा कि आतिशी ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉनसून से पहले जलभराव को रोकने के लिए एक प्रणाली बनाई जाए ताकि जनता को कोई असुविधा न हो. आतिशी ने कहा कि नालों से गाद निकालने का काम निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए और इसकी साप्ताहिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली को जलभराव से मुक्त करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


दिल्ली में जलभराव के 165 स्पॉट चिह्नित


आतिशी ने कहा कि PWD ने पूरी दिल्ली में जलभराव के 165 स्पॉट और 5 हॉट स्पॉट की पहचान की है और इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि न्यू रोहतक रोड. जकीरा नगर फ्लाइओवर के नीचे, लोनी रोड गोलचक्कर, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन और कराला कंझावला रोड के पास , ये जलभराव के पांच हॉटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं.


128 पंप हाउस स्थापित किए गए


उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इन स्थानों पर जलभराव की समस्या को रोके जाने के लिए कई तरह के प्रयास किये गए हैं. इनमें मौजूदा पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाना, नाली संशोधन और नए नालों का निर्माण शामिल है. वहीं PWD ने भी 128 पंप हाउस स्थापित किए हैं जिनमें 700 से ज्यादा पंप हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 11 पंप हाउस पूरी तरह स्वचालित हैं  और जल स्तर बढ़ते ही काम करना शुरू कर देते हैं. मंत्री आतिशी ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो मॉनसून के दौरान PWD इन क्षेत्रों में मोबाइल पंप यूनिट भी लगाएगा.


'31 मई तक पूरा हो जाएगा काम'


PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के नालों से गाद निकाले का प्रथम चरण का काम जारी है और यह 31 मई तक पूरा हो जाएगा. मॉनसून के दौरान PWD कंट्रोल रूप चौबीस घंटे गंभीर जलभराव के स्थानों की निगरानी करेगी. इसके अलावा विभाग 10 अन्य स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि मॉनसून के दौरान PWD द्वारा जारी किये जाने वाले हेल्पलाइन नंबर पर लोग जलभराव से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Eid al-Fitr 2023: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- 'हमारा भारत नंबर-वन मुल्क बने'