(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: अब तक राहत राशि का इंतजार कर रहे बाढ़ पीड़ित, ढिलाई बरतने पर मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लगाई फटकार
Delhi News: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेज देने से संबंधित प्रक्रियाओं की समीक्षा की है. इसके बाद से वह मुख्य सचिव से बेहद नाराज नजर आ रही हैं और उन्हें फटकार भी लगाई है.
Delhi Flood Relief: दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी (Atishi) ने बाढ़ राहत सहायता की प्रक्रिया में लेटलतीफी करने पर मुख्य सचिव को फटकार लगाई है. उन्होंने मुख्य सचिव को अल्टीमेटम दिया है कि शनिवार और रविवार को सभी अधिकारियों को तैनात करें ताकि सोमवार को बाढ़ (Flood) से प्रभावितों को सहायता राशि भेजी जा सके.
मुख्य सचिव को सोमवार शाम 6 बजे तक राजस्व मंत्री और सीएम को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. आतिशी ने मुख्य सचिव के नाम चिट्ठी कहा कि ''मैंने कल शाम को दिल्ली में बाढ़ प्रभावित लोगों को 10 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजस्व अश्विनी कुमार और संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. मैं यह जानकर हैरान थी कि राहत कैम्प में 4716 परिवार रह रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा घोषित 10 हजार रुपये की राहत राशि केवल 197 परिवारों को ही मिल पाई है.''
यह ढिलाई हैरान करने वाली है- आतिशी
आतिशी ने कहा कि आपने 15 जुला ई को यह आदेश दिया था कि वरिष्ठ आईएएस और डीएएनआईसीएस जिला प्रशासन को राहत कार्य में सहायता करेंगे. कैबिनेट ने 10 दिन पहले मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की थी. लेकिन 10 दिन में 19 आईएएस, 18 डीएनआईसी, छह डीएम, छह एडीएम और 18 एसडीएम 4716 परिवारों को राहत पैकेज नहीं दे पाए हैं. प्रत्येक अधिकारी को 70 परिवारों को राहत पैकेज देना था. इसका मतलब है कि उन्हें प्रतिदिन 7 परिवार को राहत देना था. इस तरह की ढिलाई बेहद हैरान करने वाली है.
आतिशी ने मुख्य सचिव को दिया यह आदेश
राजस्व मंत्री आतिशी ने आगे चिट्ठी में मुख्य सचिव को कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारियों को शनिवार और रविवार को तैनात करें ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में सोमवार तक पैसा ट्रांसफर हो जाए. साथ ही राहत राशि भिजवाने से संबंधित स्थिति रिपोर्ट मुख्यमंत्री और मुझे 31 जुलाई तक भेजी जाए.
ये भी पढ़ें- Muharram 2023: '...वो याद रह गए जिन्हें पानी न मिला', मुहर्रम पर इमाम हुसैन की शहादत याद कर बोले कुमार विश्वास