Delhi: बीजेपी के हमलों ने बढ़ाई चिंता? दो मंत्रियों के जेल जाने के बाद अब इस प्लान पर काम करेगी AAP
AAP Door-To-Door Campaign: दिल्ली में सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया के भी जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. इससे निकलने के लिए इन दिनों आप तैयारियों में जुटी है.
Delhi AAP Door-To-Door Campaign: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam Case) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर बीजेपी (BJP) लगातार हमलावर है. इसका जवाब देने के लिए अब आम आदमी पार्टी 13 मार्च से दिल्ली के सभी विधानसभा में जनता से संवाद को लेकर डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत करेगी. इसको लिए आप ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. दिल्ली में वार्ड अनुसार आप अपने संगठन के कार्यकर्ताओं-प्रतिनिधियों को मुख्यालय में प्रशिक्षित करेगी कि बीजेपी की नीतियों और साजिश के खिलाफ किस प्रकार जनता के सामने अपनी बातों को रखा जाए. ऐसे में वार्ड अनुसार भी टीमें गठित की जाएंगी.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते दिनों बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च से आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत करेगी. इस कैंपेन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के घरों तक पहुंच कर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगे आरोपों की सच्चाई बताने का काम करेंगे.
गोपाल राय ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने बताया कि ये बीजेपी की साजिश है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एक के बाद एक गिरफ्तार किया जा रहा है. बीजेपी के लोग पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से बौखला चुके हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर आप को खत्म करना चाहते हैं.
चिट्ठी भी साइन कराएंगे आप के कार्यकर्ता
डो-टू-डोर कैंपेन में आप कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जनता की तरफ से एक चिट्ठी भी साइन कराएंगे, जिस पर वह लोग अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. 13 मार्च से शुरू हो रहे इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए आप ने पूरी ताकत झोंक दी है, जिसके माध्यम से पार्टी की छवि को सुधारने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: बीजेपी का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन, CM Kejriwal से इस्तीफे की मांग