Electrified Bus Depot: जुलाई तक दिल्ली को मिलेगा इलेक्ट्रीफाइड बस डिपो, मंत्री कैलाश गहलोत का दावा
Electrified Bus News: प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने दिल्ली सरकार के सामने नया प्रस्ताव रखते हुए कहा कि बसों को क्लस्टर स्कीम के अनुसार दिल्ली के छोटे रूट पर चलाने की इजाजत दी जाए.
Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा 2023 में राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के साथ-साथ हर क्षेत्र में कनेक्टिविटी का विस्तार करने के मकसद से तेजी से बस डिपो निर्माण कार्य कराया जा रहा है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस डिपो में आधुनिक सुविधाओं के साथ अब विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलबध होंगी, जो यात्रियों के सफर को आसान बनाएंगे. इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सावदा घेवरा स्थित इलेक्ट्रीफाइड बस डिपो का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा.
दिल्ली के परिवहन मंत्री और वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी के सावदा घेवरा स्थित इलेक्ट्रीफाइड बस डिपो का निर्माण कराया जा रहा है. बस डिपो में 200 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां को खड़ी करने की सुविधा होगी इसके अलावा यह विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसका निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा करा लिया जाएगा. इसके माध्यम से राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा, दिल्ली सरकार द्वारा कुल 9 इलेक्ट्रीफाइड बस डिपो का निर्माण कराने का वादा किया गया है. बस डिपो के निर्माण परियोजना पर तेजी से अमल जारी है. इन योजनाओं का लाभ बहुत जल्द दिल्ली के लोगों को मिलेगा.
निजी बस ऑपरेटर्स ने दिल्ली सरकार के सामने रखा ये प्रस्ताव
दिल्ली में तीन क्लस्टर की 300 से अधिक बसों का सड़क से हटने से राजधानी में बसों की कमी की बात कहते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने दिल्ली सरकार के सामने नया प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि बसों को क्लस्टर स्कीम के अनुसार दिल्ली के छोटे रूट पर चलाने की अनुमति दी जाए. इन बसों को एक साथ हटाने से हमारे ऊपर रोजगार का भी संकट आ चुका है. अगर दिल्ली सरकार द्वारा इन विषयों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: गुजरात एटीएस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी, इस मामले में गैंगस्टर से होगी पूछताछ