राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मैदान में उतर आई हैं. रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ राजेश भाटिया के लिए वोट मांगा. रोड शो करके मीनाक्षी लेखी ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की जनता से अपील की. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अब आपके पास स्थानीय राजेश भाटिया एवं आम आदमी पार्टी के हर ओर से हार के आये प्रत्याशी के बीच में चुनने का मौका है.
इसके साथ ही मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली का राजेंद्र नगर दिल्ली ही नहीं देश के सबसे स्वच्छ और हरित क्षेत्रों में से एक था. जहां सर्वोत्तम सड़कें, बिजली पानी, खेलकूद, शिक्षा की सुविधाओं साथ भी नारायणा, दसघरा एवं टोडापुर जैसे विकसित गांव थे. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले आठ साल में इस विधानसभा क्षेत्र की स्थिति जर्जर कर दी है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वोट मांगते हुए अपील की कि इस विधानसभा क्षेत्र में हजारों प्रवासी मजदूर बसते हैं जो कोरोना काल में दिल्ली सरकार के द्वारा धोखे को भूले नही हैं और 23 जून को आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र नगर के रहने वाले लोग इस समय दिल्ली जल बोर्ड की पेयजल एवं सीवर दोनों बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हैं. आप ने इस सीट से दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है.