Delhi Police Vacancies: दिल्ली पुलिस में कितने पद हैं खाली? संसद में केंद्र सरकार ने दी जानकारी
Delhi News: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस में 11,991 पद खाली हैं.
Delhi Police Vacancies Report: मानसून सत्र के 7वें दिन कार्यवाही में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इसी बीच सदन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खाली पदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई 2022 तक दिल्ली पुलिस में तैनात स्वीकृत बल और कर्मियों की संख्या 94,255 और 82,264 है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में 11,991 पद खाली हैं.
कश्मीर घाटी पर भी बोले नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के हालात पर भी बात की. सदन में अपनी बात रखते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत काम करने वाले किसी भी कश्मीरी पंडित ने हाल ही में कश्मीर घाटी में एक कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध में इस्तीफा नहीं दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं. इनमें मजबूत सुरक्षा और खुफिया ग्रिड, आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियान, उन इलाकों में गश्त करना जहां कश्मीरी पंडित रहते हैं आदि शामिल हैं. पीएम के विकास पैकेज के तहत, 5,502 कश्मीरी प्रवासियों को सरकारी नौकरी प्रदान की.
CISF को लेकर भी दी जानकारी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने घाटी में जम्मू-कश्मीर सरकार के विभिन्न विभागों में लगे / लगे हुए कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए 6000 ट्रांजिट आवास के निर्माण को मंजूरी दी है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) राज्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है. सीआईएसएफ वर्तमान में 12 निजी क्षेत्र के संस्थानों और कंपनियों में तैनात है.