Delhi Latest News: दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार (15 मार्च) को राष्ट्रीय राजधानी के रोहतक रोड़ पर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सभी कार्यों का तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने ठेकेदारों और अफसरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि काम की गुणवत्ता में कमी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने रोहतक रोड पर चल रहे ड्रैनेज के कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा, "रोहतक रोड की हालत बहुत खराब है. लोग मुझसे शिकायत करते थे कि दिल्ली सरकार का कोई प्रतिनिधि कभी यहां नहीं आया. यहां ड्रेनेज का काम शुरू हो गया है. टिकरी बॉर्डर से लेकर पीरागढ़ी चौक तक काम पूरा करने की जिम्मेदारी NHAI को सौंपी गई है."
क्वालिटी से कतई न करें समझौता
उन्होंने आगे कहा, "ड्रेनेज का काम PWD और फ्लड कंट्रोल द्वारा किया जा रहा है. खराब सड़कें वायु प्रदूषण में भी योगदान देती हैं. हम ऐसी सड़कें और नालियां बना रहे हैं जो सालों तक चलेंगी. मैंने ठेकेदार को निर्देश दिया है कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. अन्यथा, कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा."
रोहतक रोड पर निरीक्षण कार्यों के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ स्थानीय विधायक गजेंद्र दराल, PWD, फ्लड विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि चल रहे निर्माण कार्य तय समय पर कार्य तय समय पर पूरा करने करें.