Ghaziabad Aadhaar Seva Kendra: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने या किसी जानकारी को सुधरवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल, रविवार को गाजियाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और जनरल वीके सिंह, दोनों ने संयुक्त रूप से आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है. यूपी में यह 5वां आधार सेवा केंद्र है. ऐसे 4 और आधार सेवा केंद्र जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे.



'166 और ऐसे केंद्र होंगे स्थापित'


गाजियाबाद का यह केंद्र आगरा, लखनऊ, प्रयागराज और मेरठ के बाद उत्तर प्रदेश में 5वां केंद्र है. केंद्र सरकार गोंडा, वाराणसी, मुरादाबाद तथा सहारनपुर में ऐसे केंद्रों को शुरू करने वाली है. इससे पहले शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने बताया कि यह एएसके यूआईडीएआई द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित किया गया है. यूआईडीएआई पूरे भारत में 122 शहरों में कुल 166 ऐसे केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है. 


आपको बता दें कि लोगों को अब आधार बनवाने के लिए टोकन लेकर सीधा केन्‍द्र के अंदर जा सकते हैं और वहां पर लगे डिसप्‍ले में अपना नंबर देखकर काउंटर पर जाकर औपचारिकताएं पूरी कर आधार बनवा सकते हैं. केन्‍द्र सुबह नौ बजे  से लेकर साढ़े पांच बजे तक खुलता है. आधार संबंधी काम में औसतन प्रति व्‍यक्ति करीब 20 मिनट लगते हैं.


ऐसे ले सकते हैं अप्‍वाइंटमेंट


अगर लोग अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे अप्‍वाइंटमेंट लेकर आना चाहें, तो अप्‍वाइंटमेंट लेकर आ सकते हैं. इसके लिए ask1.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्‍वाइंटमेंट ले सकते हैं. अगर ऑनलाइन अप्‍वाइंटमेंट नहीं लेना चाहते हैं तो सीधा केन्‍द्र जाकर टोकन ले सकते हैं. नवजात बच्‍चों का भी आधार बनवाया जा सकता है. आधार नामांकन यानी पहली बार बनवाना बिल्‍कुल निशुल्‍क है. इसके अलावा अन्‍य आधार अपडेट कराने या प्रिंट आउट निकलवाने के लिए 30 रुपए से लेकर 100 रुपए तक चार्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


UP News: मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 3 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी जब्त


Moradabad News: जिंदा शख्स को मरा बताकर डॉक्टरों ने मोर्चरी में भेजा, घर वाले पहुंचे तो चल रही थी सांसें