Saurabh Bharadwaj On LG Vinai Saxena: दिल्ली (Delhi) के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर यमुना नदी (Yamuna River) की सफाई के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) की ओर से किए गए काम का श्रेय लेने का आरोप लगाया. इससे पहले दिन में एलजी ने वजीराबाद (Wazirabad) में पूरक नाले का दौरा किया और कहा कि हम श्रेय लेने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को स्वच्छ यमुना देने के लिए काम कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि विनय सक्सेना के पास परियोजनाओं के लिए धन आवंटित करने की संवैधानिक शक्ति नहीं है और केवल दिल्ली सरकार ही ऐसा कर सकती है.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से की गई विभिन्न पहल की एक सूची भी साझा की. एलजी पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘उनका काम नालों का दौरा करना नहीं, बल्कि उनके अधीन आने वाले विभिन्न थानों का दौरा करना है. दिल्ली में 350 पुलिस थाने हैं. उन्हें उनका दौरा करना चाहिए, लेकिन वह उन नालों का दौरा करते हैं, जहां काम चल रहा है और वह सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों का श्रेय लेते हैं."


'दिल्ली सरकार दे चुकी है 700 करोड़'


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आईआईटियन सीएम के कामों का क्रेडिट लेने एलजी नाला-नाला घूम रहे हैं. नवंबर में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 प्वाइंट यमुना सफाई योजना बताया, वही बात एलजी नाले पर खड़े होकर मीडिया के सामने बोल रहे हैं. एलजी साहब के उपराज्यपाल बनने के 3 महीने पहले ही इस काम के लिए दिल्ली सरकार 700 करोड़ दे चुकी है."


सौरभ भारद्वाज ने डिग्री को लेकर भी साधा निशाना


इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने डिग्री पर दिए गए उपराज्यपाल के बयान को लेकर कहा, "एलजी साहब ने मुख्यमंत्री के आरोपों को साबित कर दिया. केजरीवाल कह रहे थे ‘पीएम की डिग्री सही नहीं है.' एलजी ने कहा ‘डिग्री तो पैसे खर्च करने की रसीद होती है’, एलजी साहब ने प्रधानमंत्री को बीच बाजार बिना डिग्री वाला साबित कर दिया. मैं उनका धन्यवाद करूंगा."


ये भी पढ़ें- Yamuna Cleaning: केजरीवाल सरकार 2025 तक दिल्ली में कैसे करेगी यमुना की सफाई? 5 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार