(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में दिल्ली पवेलियन की शुरुआत, उद्घाटन के मौके पर क्या बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज?
Delhi News: हर वर्ष की तरह इस साल भी दिल्ली पवेलियन प्रगति मैदान में आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का हिस्सा बना है. उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया.
India International Trade Fair: उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में गुरुवार को दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया. हर वर्ष की तरह इस साल भी दिल्ली पवेलियन प्रगति मैदान में आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का हिस्सा बना है. दिल्ली पवेलियन में अलग-अलग विभागों के स्टॉल स्थापित किए जाते हैं. स्टॉल पर मेले में आने वाले विजिटर्स को दिल्ली की कला और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है. साथ ही सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से भी अवगत कराया जाता है.
पवेलियन में दिल्ली के व्यापारियों और उत्पादकों की प्रदर्शनी देखने को मिलती है. यहां दिल्ली के व्यापारी और उत्पादक अपने सामानों का प्रचार प्रसार करते हैं. और इसके माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाने का काम करते हैं. प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलता है. उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हर साल देश- विदेश के व्यापारियों को मेले का इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि मेला व्यापारियों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है.
दिल्ली पवेलियन बना अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का हिस्सा
व्यापारी अपने उत्पादकों का देश के कोने-कोने तक प्रचार प्रसार कर सकते हैं. मेला व्यापारियों के लिए व्यापार बढ़ाने का भी अच्छा माध्यम है, क्योंकि यहां नए-नए ग्राहक मिलते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि इस मेले में देश के कोने-कोने से लोग भ्रमण करने आते हैं.
देश ही नहीं विदेश से भी लोग अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का दीदार करने पहुंचते हैं. उन्होंने लोगों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का लाभ उठाने की अपील की. उद्घाटन के बाद उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पवेलियन का दौरा किया. उन्होंने दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया. पवेलियन में दिल्ली सरकार के अलावा व्यापारियों की दुकान पर भी मंत्री गये. उन्होंने व्यापारियों को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल में ऑनलाइन क्लास, बढ़ते प्रदूषण के बीच CM आतिशी का फैसला