डिफेंस इस्टेट ऑर्गेनाइजेशन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने 97 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकली इन भर्तियों के अंतर्गत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर ग्रेड II और हिंदी टाइपिस्ट के पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसीज के बारे में इम्पलॉयमेंट न्यूज पेपर में विस्तार में जानकारी दी हुई है. इसे देखने के लिए आप 04 से 10 दिसंबर 2021 का एम्प्लॉयमेंट न्यूज पेपर देख सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट्स, नई दिल्ली या पुणे कंटेनमेंट बोर्ड या दिल्ली कंटेनमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन के विषय में विस्तार में जानकारी हासिल कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दे दी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस रिक्रूटमेंट 2022 के अंतर्गत निकले इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 4 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 है.


ऑफलाइन करना है अप्लाई -


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर, हिंदी टाइपिस्ट पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको बताये गए प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसको भरना है और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे बताए पते पर 15 जनवरी 2022 के पहले भेजने हैं.


वैकेंसी विवरण -


कुल पद - 97


जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर - 7 पद


सब डिविजनल ऑफीसर ग्रेड 2 - 89 पद


हिंदी टाइपिस्ट -  01 पद


अन्य आवश्यक जानकारियां -


मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप हर पद के विषय में अलग से जानकारी एकत्रित करें. इसी प्रकार इन पदों के लिए आयु सीमा भी अलग है. नोटिस से इस बारे में डिटेल देख सकते हैं.


इस पते पर भेजें आवेदन -


योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एक लिफाफे में "साधारण डाक" द्वारा "जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर / सब डिवीजनल ऑफिसर, ग्रेड -11 / हिंदी टाइपिस्ट के पद के लिए आवेदन" के रूप में आवेदन भेज सकते हैं. इसके लिए एड्रेस ये है - "प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, दक्षिणी कमान, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के पास, कोंढवा रोड, पुणे (महाराष्ट्र)-411040".


यह भी पढ़ें:


UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने Assistant Professor के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Northern Coalfields Limited Recruitment 2021: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 1295 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई