Delhi: दिल्ली में नाबालिग से जबरन संबंध बनाता था युवक, सिर पर ईंट मार-मारकर कर दी हत्या
Monkey Bridge Murder Case: दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला कि शंभु मजदूर का काम करता था और फुटपाथ पर रहता था. उसके साथ ही एक नाबालिग भी रहता था, जो शंभु की हत्या के बाद से ही फरार था.
![Delhi: दिल्ली में नाबालिग से जबरन संबंध बनाता था युवक, सिर पर ईंट मार-मारकर कर दी हत्या Minor Boy Killed A Man For Sexual Harassment At Monkey Bridge Delhi Police Reveal ANN Delhi: दिल्ली में नाबालिग से जबरन संबंध बनाता था युवक, सिर पर ईंट मार-मारकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/fb92be276bca6fc7bd92d00af112781b1681978974117367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके (Kotwali Police Station) में बीते शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई थी, जब लाल किला (Red Fort) के पास विजय घाट (Vijay Ghat) स्थित मंकी ब्रिज पर एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. इसकी सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. मृतक की पहचान, शंभु (Shambhu) के रूप में हुई. पूछताछ के पता चला कि मृतक शंभु के साथ एक नाबालिग भी रहता था, जो उसकी हत्या के बाद से ही लापता है.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शंभु मजदूर का काम करता था और फुटपाथ पर रहता था. उसके साथ ही एक नाबालिग भी रहता था, जो शंभु की हत्या के बाद से ही फरार था. इस पर पुलिस टीम ने उसकी तलाश कर उसे उस वक्त दबिचा लिया, जब वो दिल्ली से बिहार भागने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी ने शंभु की हत्या करने की बात स्वीकारते हुए बताया कि वह अक्सर उसे डरा-धमका कर कुकर्म किया करता था. उसने कई बार उसका विरोध किया था, लेकिन शंभु जबरन उसके साथ संबंध बनाता था.
शंभु जबरन बनाता था संबंध
आरोपी ने बताया कि शुक्रवार की रात वो उसके साथ ही था, जब गुस्से में उसने शंभु के सिर पर ईंटों से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी. वह पुलिस से बचने के लिए भागकर बिहार जाना चाह रहा था, लेकिन कमायाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उसे नाबालिग सुधार केंद्र भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Connaught Place: दिल्ली का दिल 'कनॉट प्लेस' अब और भी ज्यादा होगा खूबसूरत, होने जा रहा ये बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)