ड्राइवर और शख्स से विवाद के बाद बस से कूदी लड़की, भीड़ ने दोनों को जमकर कूटा, जानें- क्या है मामला?
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की और दोनों पुरुषों को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले गई. लड़की ने उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया.
![ड्राइवर और शख्स से विवाद के बाद बस से कूदी लड़की, भीड़ ने दोनों को जमकर कूटा, जानें- क्या है मामला? Minor girl jumps off bus in North Delhi mob thrashes driver and another man over molestation ड्राइवर और शख्स से विवाद के बाद बस से कूदी लड़की, भीड़ ने दोनों को जमकर कूटा, जानें- क्या है मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/1dd46a6514bb2e08a6a3a7c426df263e1732244434279645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली में डीटीसी बस में सफर करते समय महिलाओं से छेड़खानी कोई नहीं बात नहीं है. ऐसे ही एक मामले में बुधवार को एक नाबालिग लड़की खुद की आबरू बचाने के लिए चलती मिनी बस से कूद गई. मिनी बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा करने से पहले नाबालिग लड़की का चालक और एक अन्य शख्स से तीखी नोकझोंक हुई थी.
इसके बाद नाबालिग लड़की चलती मिनी बस से कूद गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार (20 नवंबर) की शाम बुराड़ी के नाथुपुरा इलाके में घटी.
लोगों ने बस रोक दोनों को जमकर पीटा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, "लड़की इब्राहिमपुर चौक पर बस में चढ़ी थी और चालक दीपक व मनोज नामक एक अन्य व्यक्ति से उसकी बहस हो गई. दीपक व मनोज दोनों एक-दूसरे को जानते थे. मौका पाकर वह चलती गाड़ी से कूदकर भागने लगी."
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दो प्रत्यक्षदर्शियों को इसमें गड़बड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने शालीमार पैलेस चौक के पास बस को रोक लिया. यौन उत्पीड़न की अफवाह फैलने के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और उसने मनोज तथा दीपक के साथ मारपीट की.
पीड़िता का यौन उत्पीड़न से इनकार
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की और दोनों पुरुषों को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले गई. लड़की ने अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ या उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया.
चिकित्सकीय जांच से भी उसके बयान की पुष्टि हुई.' लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने बुराड़ी थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
Delhi Weather: ठंड से कांपने लगी दिल्ली! इतना गिर गया तापमान, प्रदूषण से बुरा हाल, AQI 500 के पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)