शिक्षा मंत्रालय ने विद्यांजलि उच्च शिक्षा स्वयंसेवी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इस कार्यक्रम को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद देश के उच्च शिक्षा संस्थानों को बहुत से वॉलेंटियर्स जैसे यंग प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड या वर्किंग टीचर्स, गवर्नमेंट ऑफीशियल्स, प्रोफेशनल्स, पीजी और पीएचडी लेवल के स्टूडेंट्स से जोड़ना है. वे कैंडिडेट्स जो इस वॉलेंटियर प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – vidyanali-he.education.gov.in


इस वेबसाइट पर जाकर योग्य और इच्छुक कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


होगी संस्थानों से सीधे बातचीत –


रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कैंडिडेट्स जिस कार्यक्रम या प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करते हैं, उनसे संबंधित संस्थान से सीधी बातचीत कर सकते हैं. यहां वे अपने ज्ञान और कौशल का इस्तेमाल करके चुने हुए क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं. यही नहीं वॉलेंटियर्स केवल अपनी नॉलेज और स्किल्स का ही प्रयोग नहीं कर सकते बल्कि चाहे तो पसंदीदा इंस्टीट्यूट को एसेट या इक्विपमेंट भी डोनेट कर सकते हैं.


पोर्टल के माध्यम से ऑफर करेंगे सेवा –


इस पोर्टल के माध्यम से कैंडिडेट्स चुने हुए क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए योगदान कर सकते हैं. कैंडिडेट जिस भी क्षेत्र में ज्ञान और कौशल रखते हैं उसमें हर प्रकार से सहयोग कर सकते हैं.


यही नहीं इस पोर्टल के माध्यम से संस्थान भी अपनी जरूरतें रख सकते हैं और उन्हें किस क्षेत्र में किस तरह के वॉलेंटियर्स की जरूरत है ये बता सकते हैं. करीब 27 सेवाएं हैं जिनमें से वॉलेंटियर्स चुनाव कर सकते हैं. वॉलेंटियर टीचिंग से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने तक जिस क्षेत्र में चाहे योगदान दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Maulana Azad National Urdu University Recruitment 2022: मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने लखनऊ कैम्पस और मॉडल स्कूलों के लिए टीचिंग पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल 


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली के इस विभाग में निकली हैं भर्ती, 10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए डिटेल