Delhi NCR Crime News: ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस की लूटेरे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल बदमाशों ने 26 मई को कलेक्शन एजेंट से 3 लाख 42 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के लगभग 2 लाख 13 हजार रुपये तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा बीते दिनों कलेक्शन एजेंट से लूटे की घटना सामने आई थी. इस घटना में 3 लाख 42 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार चल रहे थे. अब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूटे गए पैसे में से 2 लाख 13 हजार रुपये सहित चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है.
थाना जेवर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 लुटेरे बदमाश बदमाशों टिंकू निवासी घरोठा थाना छायसा फरीदाबाद हरियाणा बन्टी पुत्र घरोठा थाना छायसा फरीदाबाद हरियाणा को ग्राम थोरा के पास खुर्जा रोड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 लाख 13 हजार रूपये लूटे हुये थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.05.2022 को कलेक्शन एजेंट से 03 लाख 42 हजार रूपये की लूट की गयी थी), घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (चोरी की) बरामद की गयी थी. लूट की घटना में प्रयुक्त अस्लाह के बारे में पूछा गया तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लूट के बाद अस्लाह को किशोरपुर पुलिया के पास झाडी में फेंक दिया गया है जिनको बरामद करने के लिये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को किशोरपुर पुलिस पर लाया गया जहां टिंकू द्वारा छुपा हुआ तमंचा उठाकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया.
जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही की गयी एवं टिंकू पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसे उपचार हेतु कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है, दोनों अभियुक्तों द्वारा 02 तमंचे 03 जिन्दा कारतूस और 02 खोखा बरामद किये गये है.
यह भी पढ़ें: