दिल्ली सरकार की पहल! अब घर-घर मिलेगी मुफ्त दंत चिकित्सा, 6 मोबाइल क्लीनिक वैन की शुरुआत
Mobile Dental Clinic Van: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कहा कि वो भी डेंटल क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग दांतों से जुड़ी समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने 6 मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन की गुरुवार (20 मार्च) को शुरुआत की. यह पहल मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ (MAIDS) के सहयोग से की गई है. इससे दिल्ली के लोगों को घर के पास ही मुफ्त दंत चिकित्सा और परामर्श सेवाएं मिल सकेंगी.
जरूरतमंदों को मुफ्त दंत चिकित्सा सेवाएं
विश्व ओरल हेल्थ डे के अवसर पर, डॉ. पंकज कुमार सिंह ने 6 अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन दिल्ली के दूरदराज इलाकों में जाकर मुफ्त दंत जांच, इलाज और ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगी. खासतौर पर झुग्गी-बस्तियों और गरीब इलाकों में रहने वाले लोगों को यह सेवा बिना किसी आर्थिक बोझ के मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिंह ने कहा, “मैं खुद डेंटल क्षेत्र से जुड़ा रहा हूं और मैंने देखा है कि लोग दांतों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते. सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से छोटी दिक्कतें बड़ी बीमारियों में बदल जाती हैं. यह वैन उन लोगों तक दंत चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने के लिए है, जो आर्थिक या अन्य कारणों से डॉक्टर के पास नहीं जा पाते.”
मोबाइल डेंटल क्लीनिक में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
हर मोबाइल डेंटल वैन में आधुनिक डेंटल चेयर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासोनिक स्केलर, स्टेरिलाइज़ेशन यूनिट और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं. इन वैनों में मरीजों को फ्लोराइड ट्रीटमेंट, सीलेंट और छोटे रेस्टोरेटिव उपचार भी मुफ्त में दिए जाएंगे. डॉ. सिंह ने कहा, “हमारी कोशिश है कि ये वैन दिल्ली के हर इलाके में पहुँचें ताकि कोई भी व्यक्ति अच्छी दंत चिकित्सा सेवाओं से वंचित न रहे.”
इन वैनों में दंत विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम मौजूद रहेगी, जो दांतों की जांच, ओरल स्क्रीनिंग और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करेगी. इन क्लीनिकों में स्मार्ट टेलीविज़न और ऑडियो सिस्टम भी लगाए गए हैं, जिनके जरिए मरीजों को ओरल हेल्थ और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा.
सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में बड़ा कदम
डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक दंत चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है.
यह सेवा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, स्कूलों और समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि छात्रों, बुजुर्गों और अन्य जरूरतमंदों को मुफ्त दंत चिकित्सा सेवाएं मिल सकें.
ई-लाइब्रेरी की भी हुई शुरुआत
डॉ. पंकज सिंह ने ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना के तहत एक ई-लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया. यह लाइब्रेरी छात्रों और चिकित्सा पेशेवरों को मुफ्त में हजारों किताबें, शोध-पत्र और मेडिकल जर्नल्स एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने कहा, “ई-बुक्स भविष्य की शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इस योजना से देशभर के छात्र और डॉक्टर नई मेडिकल रिसर्च और अध्ययन सामग्री तक आसानी से पहुंच सकेंगे.”
मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ की सराहना
डॉ. पंकज सिंह ने MAIDS की पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए बधाई दी और कहा कि दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
लोगों तक सीधे स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की योजना
दिल्ली सरकार ने हाल ही में मोबाइल हेल्थ क्लीनिक, मुफ्त दवा योजना और टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत भी की है, जिससे मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके. अब मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन की शुरुआत से सरकार की यह योजना और मजबूत हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

