Akhilesh Pati Tripathi Fine News: दिल्ली (Delhi) के मॉडल टाउन (Model Town) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर सतर्कता निदेशालय (Vigilance Directorate) ने 27.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आईएएनएस के मुताबिक सरकारी आवास के कथित दुरुपयोग और अवैध आवंटन के मामले में अखिलेश पति त्रिपाठी पर जुर्माना लगाया गया है. इसके लिए सतर्कता निदेशालय ने अखिलेश त्रिपाठी को कानूनी नोटिस भेजा है. आदेश में सरकारी आवास के अवैध आवंटन और दुरुपयोग के एवज में त्रिपाठी से हर्जाना वसूलने की मांग की गई है.
आदेश में कहा गया है कि आप नेता सरकारी निवास (सामान्य नियम) 1997 के अनुसार सामान्य लाइसेंस शुल्क का 65 गुना क्षति शुल्क का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि विधायक आवासीय आवास के हकदार नहीं हैं और फिर भी अखिलेश त्रिपाठी कार्यालय आवास की आड़ में परिवार के साथ रह रहे थे.
कौन हैं अखिलेश त्रिपाठी?
अखिलेश त्रिपाठी मूलत: संत कबीर नगर जिले के मेहदावल के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 जनवरी 1984 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मेहदावल में हुई. इसके बाद प्रयागराज के ईसीसी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की. वहीं साल 2008 में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद से एमए की पढ़ाई की है. फिलहाल अखिलेश त्रिपाठी आप के दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे लगातार साल 2013 से इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं.
पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं आप विधायक
बता दें कि अखिलेश त्रिपाठी पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. इसी साल मार्च महीने में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 2020 में जानबूझकर एक छात्र को चोट पहुंचाने का दोषी पाया था. इसके अलावा अखिलेश त्रिपाठी ने एमसीडी टिकट बिक्री मामले में शिकायतकर्ता गोपाल खारी को एक 'एजेंट' बताते हुए कहा था कि वह 50 मामलों में शामिल रहा है और कम से कम 10 लोगों को रेप के मामलों में फंसा चुका है. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह डीडीए के एक निदेशक स्तर के अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था, वह अपने रिश्तेदारों की पिटाई भी कर चुका है.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी के गले की फांस बन गई नई आबकारी नीति! जानें- अब तक क्या-क्या हुआ?