Indian Railway News: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हों और विशेष करके राजधानी एक्स्प्रेस से इन चार रूटों पर तो ऐसे खुशखबरी है. जिस पर भारतीय रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नयी तेजस रेक वाली चार राजधानी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. रेलवे ने एक बयान में कहा कि तेजस रेक वाली इन चार राजधानी ट्रेनों में अगरतला-आनंद विहार, मुंबई-नयी दिल्ली, मुंबई-हजरत निजामुद्दीन और पटना-नयी दिल्ली शामिल हैं. तेजस रेक के साथ अपग्रेड की गई पहली राजधानी ट्रेन जुलाई में दिल्ली-मुंबई रूट पर शुरू की गई थी. फिलहाल, भारतीय रेलवे ने तेजस स्लीपर कोच के साथ सिर्फ चार राजधानी ट्रेनों के ही संचालन फैसला किया है.


क्या है विशेष इन ट्रेनों में 


यह सभी तेजस ट्रेनें विश्व कीआधुनिकतम सुविधावओं से लैस हैं.  इन ट्रेनों में स्मार्ट फीचर के साथ यात्रियों के आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है और इसके सभी कोच को इंटेलीजेंट सेंसर लैस हैं, जिसकी मदद से यात्रियों को सभी आवश्यक सुवधाओं को देने में आसानी होगी. इन कोचों में यात्रियों की जानकारी के साथ कोच कंप्यूटिंग यूनिट (PICCU) और GSM नेटवर्क कनेक्टिविटी से लैस हैं, जो रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है. PICCU में सीसीटीवी फुटेज, WSP के साथ टॉयलेट की गंध, पैनिक बटन, फायर अलार्म, वायु गुणवत्ता एनर्जी मीटर सहित कई सुविधाओं के ब्योरे को रिकॉर्ड करता है. जिससे यात्रियों की समस्याओं को समय पर चिन्हित किया जा सके.


हर कोच में दो एलसीडी, जिसमें यात्रियों को लाइव स्टेशन, गंतव्य स्थान से दूरी, अगला स्टेशन, पहुँचने का अनुमानित समय, ट्रेन कितनी देर हुई इसके अलावा सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी.  हर कोच में छः सिक्योरिटी कैमरे लगे होंगे, यह कैमरे रात या दिन के अलावा, कम रौशनी में भी गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें रिकॉर्ड करने की क्षमता रखते हैं.


ट्रेन के सभी दरवाजे आटोमेटिक हैं जिसका नियंत्रण गार्ड के पास होगा, किसी दरवाजे के बंद न होने की सूरत में ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी. इसके सीट को सिलिकॉन फोम से बनाया जायेगा, जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी में किसी तरह की परशानी न हो.


हर बिर्थ पर चढ़ने के लिए विशेष तरह की सीढ़ियों का इन्तेजाम किया गया है. इसके अलवा हर सीट पर लाइट, चार्जिंग पॉइंट जैसी सभी सुविधाओं से लैस है. सभी टॉयलेट बायो-वैक्युम होंगे जो बेहतर सफाई के साथ कम पानी का खर्च और फ्लश सिस्टम को इस्तेमाल में बेहतर होंगे.


यह भी पढ़ें: 


IRCTC News: अब आप किसी भी स्टेशन से कर सकते हैं अपने ट्रेन की सवारी, जानें क्या है IRCTC का नया नियम


Indian Railway: ट्रेनों के एसी क्लास में नहीं दिया जा रहा कंबल बेडशीट, सीनियर सिटीजन को रिआयती टिकट की सुविधा भी नहीं